नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 126 मामलों की पुष्टि की है। इस वायरस के संक्रमण में आने से अब तक दो लोगों की मौत हाे गई है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि देश में कोराना वायरस से संक्रमित 126 मामलों की पुष्टि
मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि देश में कोराना वायरस से संक्रमित 126 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 103 भारतीय और 22 विदेशी नागरिक हैं। 13 संक्रमितों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इस वायरस के संक्रमण से अभी तक दो लोगों की मौत हो गई है। दोनों मृतकों में से एक दिल्ली निवासी और दूसरा कर्नाटक में रहने वाला है।
Ministry of Family and Health Welfare: Total number of confirmed #COVID2019 cases across India – 126
(including foreign nationals, as on 17.03.2020 at 11:52 AM) pic.twitter.com/ORoud5OhuW— ANI (@ANI) March 17, 2020
महाराष्ट्र में अभी तक सबसे अधिक 39 मामले सामने आये
मंत्रालय ने बताया अभी तक सबसे अधिक 39 मामले महाराष्ट्र में सामने आये है और उसके बाद के केरल में 24, हरियाणा में 14, उत्तर प्रदेश में 13, कर्नाटक में आठ, दिल्ली में सात, राजस्थान, तेलंगाना और केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख में चार-चार, केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में तीन, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु और उत्तराखंड में एक-एक मामला प्रकाश में आया है। देश में भारतीय नागरिकों और विदेशी नागरिकों को मिलाकर कुल 126 लोग कोराेना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं।