Site icon News Ganj

अब घर बैठे सीएसडी से ऑनलाइन खरीद सकेंगे कार, टीवी, फ्रिज

CSD

CSD

नई दिल्ली। सेना व अर्द्धसैन्य बलों के कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD ) लाभार्थियों के बड़ी सुविधा शुरू की गई है। अब लाभार्थी घर बैठे ही कार, टेलीविजन, फ्रिज आदि ऑनलाइन खरीददारी सकेंगे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को इसके लिए एक विशेष ऑनलाइन पोर्टल ‘एएफडीडॉटसीएसडीइंडियाडॉटजीओवीडॉटइन’ लॉन्च किया है। इससे सेना और अर्द्धसैन्य बलों के 45 लाख मौजूदा एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी लाभांवित होंगे।

बच्चों को आंगनबाड़ी केन्दों पर शिक्षित और संस्कारित करना आपकी जिम्मेदारी : आनंदीबेन पटेल

पोर्टल पर ‘अगेंस्ट फर्म डिमांड’ की श्रेणी में आने वाले उत्पाद जैसे कार, मोटरसाइकिल, वाशिंग मशीन, टीवी, फ्रिज आदि की खरीद की जा सकती है। सिंह ने कहा कि यह परियोजना डिजिटल इंडिया के अनुरूप है। उन्होंने पोर्टल की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग के लिए परियोजना की पूरी टीम की तारीफ की है। इस मौके पर आयोजित एक वर्चुअल कार्यक्रम में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत, नौ सेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर.के.एस. भदौरिया और रक्षा सचिव अजय कुमार भी मौजूद थे।

Exit mobile version