France

अब फ्रांस में भी जल्द शुरू होगा UPI से भुगतान

322 0

नई दिल्ली/यूरोप: यूरोप के सबसे बड़े स्टार्ट-अप सम्मेलन – विवाटेक 2020 में भारत को “वर्ष का देश” के रूप में मान्यता दिए जाने से उत्साहित, फ्रांस (France) में एक भारतीय राजनयिक ने कहा कि भारत का एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस (UPI) और रूपे कार्ड जल्द ही फ्रांस में स्वीकार किए जाएंगे। फ्रांस (France) में भारतीय राजदूत, जावेद अशरफ ने कहा, “भारत ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI), इंटरनेशनल और फ्रांस के लाइरा नेटवर्क के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर करके फ्रांस में प्रक्रिया शुरू कर दी है।”

अशरफ ने कहा कि जब वह सिंगापुर के राजदूत थे, तो उन्होंने शहर-राज्य में भीम क्यूआर और रूपे कार्ड लॉन्च करने की कोशिश की। हमने कोशिश की और सफलतापूर्वक लॉन्च किया। अधिकांश माल यूपीआई भुगतान और रूपे कार्ड स्वीकार कर रहे हैं। मेरा दृढ़ विश्वास है कि हम यह यूरोप में भी कर सकते हैं। हम फ्रांस में जल्द ही यूपीआई और रुपे कार्ड शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं। हमें इस पर केंद्रीय बैंक, नियामक और साथ ही फ्रांस में कंपनियों के साथ चर्चा करनी होगी। फ्रांस में, इसका उपयोग बहुत कम है डिजिटल भुगतान। लेकिन इसे एकीकृत और निर्बाध बनाने की आवश्यकता है। इसमें दक्षता का अभाव है जैसा कि हमारे पास भारत में है।

UP Health Worker Training की अधिसूचना जारी, जानें कैसे करें आवेदन

उन्होंने डिजिटल भुगतान के सहज और पारदर्शी तरीके और फ्रांस में यह कितना प्रभावी हो सकता है, के साथ अपने अनुभव को भी साझा किया। राजदूत ने कहा कि एक बार वह एक डॉक्टर के पास गए लेकिन उनके पास भुगतान करने के लिए नकद या चेक नहीं था। अशरफ ने बताया कि “डॉक्टर ने उसे नकद या चेक से भुगतान करने के लिए कहा। उसे नकद निकालने और डॉक्टर को भुगतान करने के लिए एटीएम जाना है। अगर यूपीआई फ्रांस में आता है, तो इससे फ्रांस के लोगों को फायदा होगा। अगर हम यूपीआई के लाभों को साझा करते हैं फ्रांस के लोगों के साथ, तो वे इसे स्वीकार करेंगे। नियामक, बैंक और कंपनियां इसे स्वीकार करेंगी। अगर हम इसे बैंक ऑफ फ्रांस में लागू करते हैं, तो मुझे लगता है कि हम इसे यूरोपीय संघ के लिए भी आगे बढ़ा पाएंगे।”

स्टीम देकर छुटकारा पाए स्किन की इन समस्याओं से

Related Post

CM Dhami

तकनीकी मापदंड नहीं बल्कि विकास और आत्मनिर्भरता की बुनियाद होते हैं मानक: मुख्यमंत्री धामी

Posted by - October 14, 2024 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने कहा कि मानक केवल तकनीकी दिशा-निर्देश या मापदंड नहीं होते बल्कि वे…

पूर्व मंत्री मनोज पाण्डेय जल्द करेगी विजिलेंस

Posted by - February 28, 2021 0
आय से अधिक सम्पत्ति की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) शीघ्र ही समाजवादी पार्टी के विधायक एवं पूर्व मंत्री मनोज कुमार पांडेय को बयान दर्ज कराने के लिए शीघ्र ही नोटिस भेजा जाएगा। शासन के आदेश पर विजिलेंस ने उनके विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति की शिकायतों की खुली जांच शुरू कर दी है। गोपनीय जांच में शिकायतें प्रथमदृष्ट्या सही पाए जाने के बाद खुली जांच के आदेश दिए गए हैं।   फतेहपुर : स्वर्गीय इंदिरा गांधी के नजदीकी रहे प्रेमदत्त तिवारी का निधन बिजलेंस के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व मंत्री मनोज पाण्डेय से आय से अधिक सम्पत्ति मामले में पूछताछ की जाएगी। इसके लिए उनको नोटिस भेजा जाएगा। मनोज पांडेय पर अपने क्षेत्र के दलित परिवार की जमीन अवैध ढंग से हथियाने का भी आरोप है। शिकायतें मिलने पर सरकार ने विजिलेंस के माध्यम से पहले गोपनीय जांच कराई। जांच में आरोप प्रथमदृष्ट्या सही पाए गए। जांच रिपोर्ट का परीक्षण करने के बाद शासन ने विजिलेंस को मनोज पांडेय के विरुद्ध खुली जांच करने का आदेश दे दिया। विजिलेंस अब शिकायतों से संबंधित साक्ष्य जुटाने के साथ ही मनोज पांडेय से पूछताछ भी करेगी। खुली जांच में दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा सकती है। रायबरेली जिले की ऊंचाहार सीट से विधायक मनोज पांडेय सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। जांच के शिकंजे में फंसने वाले वह तीसरे पूर्व मंत्री हैं। सपा सरकार में मंत्री रहे मो. आजम खां के विरुद्ध एसआईटी व गायत्री प्रसाद प्रजापति के विरुद्ध विजिलेंस जांच की जांच चल रही है। एसआईटी जल निगम भर्ती घोटाले में मो. आजम खां को दोषी ठहरा चुकी है। गायत्री प्रजापति के विरुद्ध तो आय से अधिक संपत्ति की जांच चल रही है
CM Dhami

सीएम धामी ने दिवंगत कांस्टेबल की पत्नी को सौंपा 50 लाख का चेक

Posted by - November 2, 2022 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  (CM Dhami) ने स्वर्गीय प्रदीप कुमार कांस्टेबल की पत्नी दीपमाला को बुधवार को मुख्यमंत्री कैम्प…