नई दिल्ली। जियो, एयरटेल और वोडाफोन के बाद अब BSNL ने 29 रुपये और 47 रुपये वाले अपने दो प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी कम कर दी है। इसके साथ ही कंपनी ने 7, 9 और 192 रुपये वाले तीन एसटीवी (स्पेशल टैरिफ वाउचर) बंद कर दिए। BSNL का 29 रुपये वाला प्लान बेस्ट वीकली प्लान में से एक था। अब कंपनी ने इसकी वैलिडिटी घटाकर सिर्फ पांच दिन कर दी है।
अब दो दिन कम हुई वैलिडिटी
बता दें कि अभी तक बीएसएनएल के 29 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड ऑन-नेट और ऑफ-नेट कॉलिंग मिलती है, लेकिन इसमें 250 मिनट की लिमिट है। इसके अलावा इस प्लान में 1 जीबी डेटा और 300 एसएमएस मिलते हैं। अब इसकी वैलिडिटी पांच दिन कर दी गई है, जबकि पहले इस पैक के साथ 7 दिन की वैलिडिटी मिलती थी। 47 रुपये वाले एसटीवी में भी यही बेनिफिट्स मिलते हैं, लेकिन इसकी वैलिडिटी सात दिन है। हालांकि पहले इस पैक के साथ 9 दिन की वैलिडिटी मिलती थी, जिसमें अब कंपनी ने दो दिन घटा दिए हैं।
सात, नौ और 192 रुपये वाले प्लान के थे ये बेनिफिट्स
BSNL ने सात , नौ और 192 रुपये वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर बंद कर दिए हैं। सात रुपये वाले प्लान में एक दिन के लिए एक जीबी डेटा मिलता था। वहीं नौ रुपये वाले वाउचर में एक दिन के लिए 250 मिनट की लिमिट के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 100 एमबी डेटा और 100 एसएमएस मिलते थे।
बंद किए 192 रुपये वाले वाउचर
इनके अलावा बंद किए गए 192 रुपये वाले वाउचर में 28 दिन की वैलिडिटी, रोज तीन जीबी डेटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग (रोज 250 मिनट की लिमिट), फ्री PRBT (पर्सनलाइज्ड रिंगबैक टोन) और रोज फ्री डिस्काउंट कूपन जैसे बेनिफिट्स मिलते थे।