इंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड में अपने हिट नंबर्स की वजह से जानी जाने वाली नोरा फतेही इंटरनेट पर ट्रोलर्स का शिकार बन गईं। नोरा को अपने एक डांस नंबर की वहज से न केवल ट्रोल होना पड़ा है बल्कि कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके डांस पर भद्दे कमेंट भी किए हैं। वजह बना उनका एक डांस नंबर जो सोशल मीडिया यूजर्स को नहीं भाया।
ये भी पढ़ें :-नजर सीरियल की इस एक्ट्रेस ने कैटरीना के गाने में लगाए ठुमके
आपको बता दें नोरा फतेही के इस डांस वीडियो को norafatehi_team नाम के हैंटल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके डांस की तारीफ की तो कुछ ने ट्रोल किया। एक शख्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘मोहतरमा थोड़ा लिहाज कर लिया होता, इस मुबारक महीने का। तवज्जो नहीं दे सकती, कम से कम तोहीन तो न करो।’
ये भी पढ़ें :-कान फेस्टिवल के बाद फिर से कपड़ों को लेकर यूजर ने प्रियंका को किया भद्दा कमेंट
जानकारी के मुताबिक नोरा फतेही बॉलीवुड की कई फिल्में कर चुकी हैं जिसमें से बाहुबली, स्त्री, और सत्यमेव जयते जैसी फिल्में शामिल हैं। नोरा कनाडा की हैं और उन्हें बिग बॉस से अपनी पहचान मिली। नोरा सलमान खान-कैटरीना कैफ की फिल्म ‘भारत’ और वरुण धवन-श्रद्धा कपूर की ‘स्ट्रीट डांसर’ में भी नजर आने वाली हैं।