Site icon News Ganj

गैर-सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में हुई 14 रुपये की बढ़ोत्तरी

गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर

गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर

बिजनेस डेस्क। बीते कल 1 दिसंबर से बहुत सारे नए नियम लागू हुये हैं। रोज़मर्रा की चीजों में बहुत से बदलाव हुये हैं। इन्ही रोज़मर्रा की चीजों में गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर में भी बड़ा बदलाव यानि महंगाई देखने को मिली हैं।

गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर के महंगे होने से उपभोक्ताओं को एक और बड़ा झटका लगा है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) के अनुसार, लखनऊ में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी घरेलू गैस सिलिंडर के दाम 14 रुपये बढ़ गए हैं।

इन कारणों से बढ़ता हैं स्तन कैंसर का खतरा, बचाव के लिए अपनाएं ये तरीके

अब प्रति सिलिंडर 730 रुपये देने होंगे। वहीं कॉमर्शियल सिलिंडर पर यह बढ़ोतरी 7.30 रुपये, जबकि 5 किग्रा सिलिंडर पर 4.41 रुपये हुई है।

कॉमर्शियल सिलिंडर अब 1295 रुपये जबकि 5 किग्रा का सिलिंडर 264.59 रुपये में मिलेगा। बढ़ी हुई कीमतें 1 दिसंबर से लागू हो गई हैं। एलपीजी के दामों में लगातार चौथे महीने बढ़ोतरी की गई है।

Exit mobile version