नई दिल्ली। Nokia ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global 19 मार्च को लंदन के एक इवेंट में आयोजित करने वाली है। अब कंपनी ने एलान किया है कि इस इवेंट में नोकिया ब्रांड के पहले 5जी फोन को पेश किया जााएगा।
नोकिया के इस 5जी स्मार्टफोन का 90 सेकेंड का पहला वीडियो आगामी आठ मार्च को आएगा
अब तक नोकिया के इस 5जी फोन के नाम, इंटरनल हार्डवेयर और डिज़ाइन को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि इस फोन की पहली झलक हमें जेम्स बॉन्ड के अगले सिनेमा के एक एड कैंपेन मिलेगी। नोकिया के इस 5जी स्मार्टफोन का 90 सेकेंड का पहला वीडियो आगामी आठ मार्च को आएगा।
T-20 में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, नाबाद शतक के साथ जड़े 20 छक्के
एचएमडी ग्लोबल द्वारा Nokia 8.2 5G, Nokia 5.2, Nokia 1.3 और Nokia C2 को लॉन्च किए जाने की उम्मीद
HMD Global नोकिया का 5जी फोन 19 मार्च को पेश किया जाएगा। इसके साथ कुछ और स्मार्टफोन से भी पर्दा उठाया जाएगा, इसमें ‘ऑरिजनल फोन’ भी होगा। 19 मार्च को लंदन में होने वाले इस इवेंट में एचएमडी ग्लोबल द्वारा Nokia 8.2 5G, Nokia 5.2, Nokia 1.3 और Nokia C2 को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। नोकिया का यह 5जी फोन फ्लैगशिप डिवाइस नहीं होगा। यह मिड-रेंज सेगमेंट का हो सकता है। कयास हैं कि यह स्मार्टफोन Nokia 8.2 5G है।
TechRadar का दावा है कि उन्हें नोकिया 5जी फोन के इस मॉड्यूल में चार कैमरों के साथ एलईडी फ्लैश मौज़ूद
हालांकि, TechRadar का दावा है कि उन्हें नोकिया 5जी फोन के इस एड वीडियो का पहले ही प्रिव्यू मिल गया है। उन्होंने कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं। इन तस्वीरों में फोन सर्कुलर मॉड्यूल के साथ नज़र आ रहा है। मॉड्यूल में चार कैमरों के साथ एलईडी फ्लैश मौज़ूद है। डिज़ाइन और कलर टोन Nokia 7.2 की याद दिलाता है, जो पिछले साल लॉन्च हुआ था। फोन के फ्रंट में वाटरड्रॉप नॉच और निचले हिस्से में नोकिया लोगो साफ नज़र आ रहा है।
बता दें कि नोकिया 8.2 5जी, नोकिया 5.2 और नोकिया 1.3 फोन को MWC (मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस) 2020 में पेश होने वाले थे, लेकिन कोरोनावायरस के चलते यह इवेंट रद्द हो गया था।