नई दिल्ली। नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी ने आगामी बजट में स्कूल शिक्षा बजट में 3000 करोड़ रुपये की कटौती करने की केंद्र सरकार की रिपोर्ट को लेकर निशाना साधा है। नोबेल विजेता ने कहा कि सरकार शिक्षा में बहुत कम धन मुहैया कराती है। शिक्षा राज्य विषय है और यह ज्यादातर राज्य द्वारा वित्त पोषित है। उन्होंने कहा कि 3000 करोड़ रुपये काटना समुद्र में एक बूंद की तरह है। हालांकि सरकार ने अभी अंतिम फैसला नहीं किया है कि शिक्षा बजट को कम किया जाएगा या नहीं।
Nobel laureate Abhijit Banerjee on Centre's reported plan to cut school education budget by Rs 3000Cr : The federal govt provides very little of the funding in education. Education is a state subject, & it is mostly funded by state. Cutting Rs 3000 Cr is like a drop in the ocean pic.twitter.com/NnX8PgHDFq
— ANI (@ANI) January 11, 2020
आगामी केंद्रीय बजट पर नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी ने कहा कि राजकोषीय घाटा पहले ही बहुत बड़े अंतर से टूट चुका है। इस अर्थ में मुझे नहीं लगता कि इसे और अधिक भंग करना एक बड़ी बात है। मैं अभी राजकोषीय तंगी का समर्थन नहीं करूंगा।
Nobel laureate Abhijit Banerjee on upcoming Union Budget: Fiscal deficit has been breached by a huge margin already. In that sense, I don't think that it's a big deal to breach it more. I wouldn't be supporting fiscal tightening right now. pic.twitter.com/Dp3YNO0nXP
— ANI (@ANI) January 11, 2020