Site icon News Ganj

गलत होने पर माफी मांगने में कोई शर्म नहीं – परेश रावल

गोरखपुर। गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी के चलते 60 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी जिसके बाद डॉ. कफील को बच्चों की मौत का जिम्मेदार बताया गया था। तब परेश रावल ने एक ट्वीट करते हुए डॉ. कफील को दीमक की तरह बताया था।

ये भी पढ़ें :-रिलीज़ से पहले ही ब्लॉकबस्टर हुई ऋतिक और टाइगर की फिल्म ‘वार’ 

आपको बता दें बच्चों की मौत के मामले में डॉ. कफील को कुछ मामलों में क्लीन चिट मिल गई है। इसके बाद डॉ. कफील ने कहा कि उन्हें न्याय मिल गया है। इसी के चलते डॉ. कफील ने अभिनेता परेश रावल की एक पुरानी टिप्पणी को शेयर करते हुए उनसे माफी की मांग की। परेश रावल ने भी बिना देर किए अपने पुराने ट्वीट पर माफी मांग ली है।

ये भी पढ़ें :-बिग बॉस के घर में पहले ही दिन हुआ ऐसा धमाक कि लड़कों को उतारनी पड़ी शर्ट 

जानकारी के मुताबिक परेश ने ट्वीट करते हुए कहा कि- गलत होने पर माफी मांगने में कोई शर्म नहीं है, डॉ कफील मैं माफी चाहता हूं।

Exit mobile version