लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में हुई तोड़फोड़ व आगजनी की घटना में सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई है। योगी ने कहा कि आप विरोध के नाम पर हिंसा में शामिल नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि हम ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। दोषी पाए गए लोगों की संपत्ति जब्त करेंगे और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान की भरपाई करेंगे।
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath: I have called a meeting over this. You cant indulge in violence in name of protest. We will take strict action against such elements. Will seize property of those found guilty and compensate damage to public property. #CitizenshipAmendmentAct pic.twitter.com/6jxuXDLWDt
— ANI UP (@ANINewsUP) December 19, 2019
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विरोध प्रदर्शन और हिंसा को मिलाया नहीं जा सकता है। हिंसा करने वाले तत्वों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। योगी बोले यूपी में हुई हिंसा के जिम्मेदार लोगों की संपत्ति जब्त की जाएगी जिससे सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी। इन लोगों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की जाएगी।
एडीजी ,सीओ व आईजी भी घायल
लखनऊ में एडीजी जोन एसएन साबत को पत्थर लगा। इनके साथ ही उपद्रवियों के पथराव में आईजी एसके भगत भी पथराव में घायल हो गए हैं। सीओ हजरतगंज अभय मिश्रा को भी आंख में चोट लगी है। परिवर्तन चौक में पथराव में कई पुलिस कर्मी घायल हैं। यहां पर प्रदर्शनकारियों ने ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों पर पथराव किया। लखनऊ में खदरा से लेकर हजरतगंज तक दुकानें बंद हैं। सरकारी व प्राइवेट दफ्तर खाली कराए गए सभी लोगों को घर वापस भेजा गया।
Lucknow: 20 motorcycles, 10 cars, 3 buses and 4 media OB vans have been set ablaze in the area around Parivartan Chowk during protests against #CitizenshipAmendmentAct, today. pic.twitter.com/uUkLDOII46
— ANI UP (@ANINewsUP) December 19, 2019
लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है, संशोधित नागरिकता बिल का दुष्प्रचार करना बंद करें। इस कानून को लेकर कांग्रेस, सपा और वामपंथी दल साजिश फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। उसे कहना है कि इस मामले में राजनीतिक रोटियां नहीं सेकें।
#WATCH Lucknow: A media OB van set ablaze after protest against #CitizenshipAmendmentAct turned violent in Hazratganj. pic.twitter.com/RjfFtMNK4X
— ANI UP (@ANINewsUP) December 19, 2019
योगी लगातार पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। जानकारी के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी और प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह को उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आम जन के जानमाल की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित करने को कहा है। इसके साथ ही उपद्रवियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अफवाह फैलाने वालों पर भी निगरानी के निर्देश दिए हैं।
Government Sources have released a fact sheet on frequently asked questions on the #CitizenshipAmendmentAct pic.twitter.com/GcElRZJlZS
— ANI (@ANI) December 19, 2019
एडीजी एलओ ने बताया कि लखनऊ में बवाल के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उधर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजधानी लखनऊ में हुई हिंसा पर बैठक बुलाई है। गृह मंत्री अमित शाह इसको लेकर बेहद गंभीर हैं।
लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने कहा कि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है। यहां पर गलियों से जो भीड़ आ रही थी, उन्हें वापस गलियों में खदेड़ दिया है। साथ ही अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान टीवी चैनलों की ओबी वैन फूंकी गई। हालांकि हिंसा की आशंका को देखते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने लोगों से गुरुवार को घर से न निकलने की अपील की थी लेकिन लोग तीन तीन के गुट में निकलकर इकट्ठा होने लगे और इस तरह से हजारों प्रदर्शनकारियों सड़कों पर आ गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।
लखनऊ के कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में
उधर लखनऊ के कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है। उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है। सीसीटीवी और तमाम फुटेज हमारे पास हैं, सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कमिश्नर ने कहा कि इस मामले में जिन्होंने भी इस प्रदर्शन के लिए सूचना भेजी और आह्वान किया, उन सभी से नुकसान की भरपाई भी की जाएगी।