लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने बताया कि सोमवार एवं मंगलवार को ‘सम्भव’ व्यवस्था के अंतर्गत नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग में हुई जनसुनवाई में क्रमशः 660 एवं 706 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
नगर विकास मंत्री (AK Sharma) ने बताया कि प्रदेश के 75 जनपदों के नगर निकायों में सोमवार को कुल 633 मामले आये, जिसमें 610 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, शेष 23 में निस्तारण की कार्यवाही चल रही है।
वहीं आज मंगलवार को प्रदेश के 17 नगर निगमों में कुल प्राप्त शिकायतों 290 में 50 समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया, शेष में निस्तारण की कार्यवाही चल रही है।
सुरेश रैना के संन्यास पर CM योगी बोले- मुझे लगता है अभी भी आप में ‘क्रिकेट’ बाकी है
उन्होंने बताया कि ऊर्जा विभाग के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न डिस्कॉम के अंतर्गत हुई जनसुनवाई में कुल 754 मामले आये, जिसमें 706 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, शेष 48 में निस्तारण की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि समस्याओं के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सभी अधिकारी नियमित जन शिकायतों की सुनवाई कर समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें।