नई दिल्ली: शेयर बाजार (Share Market) में निवेश करने वालो के लिए बड़ी खुशखबरी है कि अब डीमैट अकाउंट (Demat Account) खुलवाने के लिए SBI बैंक में आपको कोई फीस देनी नहीं होगी। शेयर बाजार में निवेश करने के लिए आपके पास डीमैट अकाउंट होना व ट्रेडिंग अकाउंट होना बहुत जरुरी होता है। आमतौर पर डीमैट अकाउंट खोलने पर आपको फीस देनी होती है लेकिन अब एसबीआई अपने मोबाइल ऐप योनो (SBI YONO) के जरिए ग्राहकों को फ्री में डीमैट अकाउंट खोलने का ऑफर दे रहा है।
The best time to get started with investments is now!
Open your demat and trading account on YONO now with no account opening charges & DP AMC completely waived off for first year. Download YONO now!#SBISecurities #Investments #IPO #AmritMahotsav #AzadiKaAmritMahotsavWithSBI pic.twitter.com/u9HAluu3ZZ— State Bank of India (@TheOfficialSBI) April 15, 2022
इसके अलावा पहले साल में अकाउंट होल्डर को किसी तरह का एएमसी (AMC) चार्ज नहीं देना होगा। बैंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल @TheOfficialSBI के माध्यम से कहा, ”अपना पहला डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट खोले एसबीआई के योनो ऐप के जरिए। आपको डीमैट अकाउंट और पहले साल के डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट (डीपी) एएमसी पर किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा, अब योनो डाउनलोड करें!