नहीं होगा कांग्रेस के साथ गठबंधन-आम आदमी पार्टी

1050 0

नई दिल्ली। ‘आप’  पिछले काफी समय से दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की अटकलें थीं। मगर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन की अटकलों पर विराम लगा दिया है ।

  • चांदनी चौक लोकसभा सीट से पंकज गुप्ता
  • उत्तर पूर्वी दिल्ली से दिलीप पांडेय
  • पूर्वी दिल्ली से आतिशी
  • दक्षिणी दिल्ली से राघव चड्ढा
  • उत्तर पश्चिम दिल्ली से गुग्गन सिंह
  • नई दिल्ली से बृजेश गोयल

ये भी पढ़ें :-पाकिस्तान के पीएम को कम से कम एक बार पुलवामा हमले की करनी चाहिए निंदा-अमित शाह 

आपको बता दें पश्चिमी दिल्ली से किसी उम्मीदवार का एलान नहीं किया गया है। फिलहाल पश्चिमी दिल्ली से भाजपा के प्रवेश वर्मा सांसद हैं। 2014 में हुए चुनाव में दिल्ली की सभी सीटों पर भाजपा ने कब्जा जमाया था। इससे पहले अरविंद केजरीवाल कई मंचों से, कई बार कह चुके थे कि वो दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन को ‘लालायित’ हैं।

ये भी पढ़ें :-यहां नहीं रहेंगे वरना आदत खराब हो जाएगी-सुशील मोदी 

जानकारी के मुताबिक इससे पहले लोकसभा चुनाव 2019 के लिए दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच गठंबधन की चर्चा जोरों पर थी, क्योंकि दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने गठबंधन पर चर्चा करने के लिए दिल्ली कांग्रेस के नेताओं की आपात बैठक बुलाई थी और इस बैठक में गठबंधन पर बात नहीं बनी।

Related Post