नई दिल्ली। निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा होने से पहले हर रोज कुछ न कुछ मुद्दा सामने आ ही जा रहा हैं। उसी तरह आज भी एक नया मामला सामने आया। निर्भया के दोषियों के वकील एपी सिंह ने आज शुक्रवार को एक बार फिर पटियाला हाउस कोर्ट का रुख किया है। दरअसल, तीनों में विनय की क्यूरेटिव पिटीशन खारिज हो चुकी है। अब उसे दया याचिका दाखिल करनी है।
वहीं पवन और अक्षय को क्यूरेटिव पिटीशन और दया याचिका दोनों दायर करने हैं। इसीलिए इस बार वकील एपी सिंह ने एक आवेदन डालते हुए अदालत से कहा है कि तिहाड़ प्रशासन ने अभी तक उन्हें वो कागजात उपलब्ध नहीं कराए हैं, जिससे वह दोषी विनय, पवन और अक्षय की क्यूरेटिव पिटीशन और दया याचिका दाखिल कर सकें।
तीनों के वकील एपी सिंह ने बताया कि जेल से कागजात नहीं मिलने की याचिका दाखिल करने में देरी हो रही है। उन्होंने कहा कि बुधवार को वह मुवक्किलों से मिलने जेल पहुंचे, लेकिन काफी देर तक मिलने नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि सुधारात्मक याचिका में नए तथ्य देने होते हैं, इसलिए जेल प्रशासन से दोषियों के अच्छे कार्यों का ब्यौरा मांगा है।
2012 Delhi gang-rape case: AP Singh, the lawyer for the convicts, once again moves an application before Patiala House Court. He says that Tihar Jail authorities are yet to release documents that are needed to file curative & mercy petitions for Vinay Pawan and Akshay (convicts). pic.twitter.com/IBWIeHsrgC
— ANI (@ANI) January 24, 2020
बढ़ती उम्र के लक्षणों से लड़ने में फायदेमंद और कई गुणों से भरपूर है गाजर का जूस
एपी सिंह ने कहा कि विनय ने जेल में एक तनावग्रस्त कैदी को खुदकुशी से बचाया है। उसने कई अच्छी पेंटिंग बनाई हैं। ब्लड डोनेशन कैंप में शामिल हुआ। वहीं, अक्षय जेल में सुधार कार्य के तहत चलाए जा रहे योगा शिविर में शामिल हुआ।
अब तीनों दोषियों की सुधारात्मक याचिका होगी दाखिल
निर्भया मामले के तीन दोषी विनय, अक्षय और पवन एक-दो दिन में सुप्रीम कोर्ट में सुधारात्मक याचिका दाखिल करेंगे। इसमें तीनों जेल में अपने व्यवहार में सुधार का जिक्र कर फांसी की सजा उम्रकैद में बदलने की मांग करेंगे।