कैबिनेट की बैठक में फैसला किया गया है कि मॉल, रेस्टोरेंट और बार इत्यादि को बंद किया जाएगा। हालांकि, पार्सल की व्यवस्था शुरू रहेगी। अति आवश्यक सेवाएं शुरू रहेंगी। सरकारी कार्यालय और दफ्तर 50 फीसदी क्षमता के साथ काम करेंगे. इंडस्ट्री पूरी तरह चालू रहेगी। वर्करों पर कोई पाबंदी नहीं है। कंस्ट्रक्शन साइट जहां वर्कर को रहने की सुविधा है, वो कंस्ट्रक्शन साइट चालू रहेंगे।
