नई दिल्ली । देश में कोरोना (Covid Cases) के मामले एक बार फिर लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को जारी किए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 26,291 मामले (Covid Cases) सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 17,455 रिकवरी भी दर्ज की गई हैं। पिछले 24 घंटों में करीब 118 मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई है।
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 26,291 नए मामले (Covid Cases) आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,13,85,339 हुई. 118 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,58,725 हो गई है। पिछले 24 घंटों में जो मामले सामने आए हैं, वो इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या (Covid Cases) अब 2,19,262 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,10,07,352 है। देश में कुल 2,99,08,038 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।