नेपाल। नेपाली आध्यात्मिक गुरु जिनको उनके अनुयाई बुद्ध का पुनर्जन्म मानते हैं। वह कई भक्तों के लापता हो जाने के चलते जांच के साये में फंस गए हैं। सोमवार को काठमांडू पुलिस ने यह जानकारी दी। आपको बता दें तीन नन समेत चार भक्तों की गुमशुदगी के मामले में पुलिस और केंद्रीय जांच ब्यूरो की संयुक्त टीम ने सिंधुपालचोक जिले में बामजान के आश्रम पर छापा मारा।
ये भी पढ़ें :-रिचर्ड मैडेन: ‘बॉडीगार्ड’ के लिए जीता गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड
जानकारी के मुताबिक 28-वर्षीय इस युवा धर्म गुरु के कई भक्त हैं लेकिन उनपर कुछ भक्तों पर शारीरिक और यौन हमला करने का आरोप लगा है। बोमजन के चार श्रद्धालू परिवारों के कथित तौर पर उनके आश्रमों से गायब होने की घटना के बाद स्पेशल पुलिस टीम की नजर गई और उन्होंने पड़ताल शुरू की।
ये भी पढ़ें :-इस्लाम त्यागकर भागी सऊदी महिला ने बोली ये बात
जांच के मुताबिक बताया जा रहा है कि आश्रम से करीब 300 मीटर दूर पुलिस को जमीन के नीचे से नमक की नौ बोरियों मिली थीं, लेकिन वहां से शव के अवशेष नहीं मिले। पुलिस को शक है कि संचलाल की हत्या कर दी गई है। डीएसपी बिमलराज कंडेल ने कहा कि बहुत संभव है कि लापता भक्त के शव को कहीं और जलाया गया हो।