Site icon News Ganj

‘यूपी में न बेटियां सुरक्षित हैं और न ही गरीब’: अखिलेश यादव

R K Choudhary

 

लखनऊ । सपा प्रमुख अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) योगी सरकार पर जमकर बरसे. अखिलेश(Akhilesh Yadav) ने कहा कि ये सरकार उद्घाटन पर उद्घाटन कर रही है, पुराने एमओयू पर एमओयू साइन कर रही हैअखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए पूछा कि जब चुनाव के लिए 200 दिन बचे हैं ऐसे में 5000 करोड़ के उद्घाटन की बात कहना कहां  तक सही है?  अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav)   ने कहा कि यहां इन्वेस्टमेंट करने कौन आएगा जहां ना बेटियां सुरक्षित हैं और ना ही गरीबअखिलेश यादव ने कहा कि खेती बर्बाद हो रही है, किसानों के सामने संकट पैदा हो गया है, किसान चाहते हैं कि कानून वापस हो

लखनऊ : स्कूल जा रही छात्रा को सरेराह पीट कर बनाया वीडियो, किया वायरल

उन्‍होंने आगे कहा क‍ि डीजल पेट्रोल की कीमत बढ़ने से जो मुनाफ़ा सरकार को हो रहा है वो जा कहां रहा है? कहने को कम्पनियां हैं लेकिन खजाना सरकार का भर रहा है उन्‍होंने कहा कि न केवल किसान बल्कि नौजवानों के साथ भी संकट हैभाजपा केवल निवेश के सपने दिखा रही है यूपी में कोई निवेश नहीं आ रहा

महंगाई बढ़ रही है तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं तेल पर टैक्स के रूप में सरकार भारी मुनाफा ले रही है. अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने सरकार से पूछा कि ये पैसा जा कहां रहा है?

उन्नाव की घटना शर्म की बात,सरकार के इशारे पर झूठे मुकदमे दर्ज कर रही सरकार

अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने कहा कि यूपी का बजट पेश होने जा रहा है, हम देखेंगे कि वन ट्रिलियन इकोनॉमी की बात कही थी उसमे क्या करते हैं उन्नाव की घटना पर अखिलेश(Akhilesh Yadav) ने कहा कि लोगों पर झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैंहाथरस और बदायूं के बाद एक बार फिर उन्नाव की घटना हुई यह शर्म की बात है. इस राज्य में बेटियों के साथ क्या हो रहा है

पुलिस सरकार के इशारे पर झूठे मुकदमे दर्ज कर रही है, सरकार ने पुलिस को खुली छूट दे रखी है. उन्‍होंने कहा कि सरकार चिन्हित करके इनकाउंटर भी करवा रही है और अपमानित भी कर रही है लखनऊ में हुए एनकाउंटर में क्या सच्चाई है ये सब जानते हैं कि इनके उनके पीछे कौन है

BSP सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे RK चौधरी ने जॉइन की सपा

इससे पहले सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आर के चौधरी ने सपा की सदस्यता ली बसपा छोड़ कांग्रेस जाने वाले चौधरी अब सपा में शामिल हुएलखनऊ स्थित सपा दफ़्तर में एक कार्यक्रम में पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, पूर्व आईपीएस गुरबचन लाल समेत कई ज़िलों के अलग अलग दलों के नेताओं ने सपा जॉइन की

Exit mobile version