लखनऊ। माहवारी स्वच्छता दिवस 2023 (Menstrual Hygiene Day 2023) के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन 2.0 (Swachch Bhart Mission) उत्तर प्रदेश द्वारा मासिक धर्म अपशिष्ट पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निदेशक, स्थानीय निकाय, नेहा शर्मा (Neha Sharma) की अध्यक्षता में इस कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कार्यशाला के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि सैनिटरी नैपकिन का निस्तारण करते वक्त बेहद सावधानी बरतनी चाहिए। इसके लिए हमें घरों में अलग डस्टबिन रखना चाहिए। समाज में हमें सैनिटरी नैपकिन के समुचित निस्तारण के लिए व्यापक जागरूकता लानी होगी।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत सरकार के आवास और शहरी मंत्रालय की संयुक्त सचिव रूपा मिश्रा ने अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा भारत में हर साल देखभाल के लिए करीब 12.3 बिलियन डिस्पोजेबल सैनिटरी नैपकिन हैं, जिनमें से अधिकांश में प्लास्टिक के घटक होते हैं जिन्हें अपघटित होने में 500-800 वर्ष लगते हैं। अब समय आ गया है कि लोग गीला हरा और नीला सूखा कूड़ेदान के अलावा बायोडिग्रेडेबल वेस्ट के लिए अलग कूड़ेदान का प्रयोग करें, और इसको लेकर हमें जागरूक करने का कार्य करना चाहिए।
कार्यशाला के दौरान डॉ. श्यामला मणि, प्रोफेसर, पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने वर्तमान और भविष्य की चुनौतियाँ- सैनिटरी नैपकिन अपशिष्ट भार पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर इन्होंने सेनेटरी वेस्ट को लेकर लोगों को जागरूक किया और बताया कि हमें वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर जागरूक रहना चाहिए, सिंगल यूज डिस्पोजेबल सैनिटरी प्रोडक्ट्स का प्रयोग कम से कम मात्रा में करना चाहिए। रीयूजबल प्रोडक्ट्स को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।
डॉ. नीलम सिंह, सीईओ, वात्सल्य:-निपटान प्रथाएं और इसका पर्यावरणीय प्रभाव: शहरी बनाम शहरी ग्रामीण भारत को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा की मेंटल हेल्थ की अवेयरनेस को लेकर हमें भी काफी कार्य करना है, लोगों को हमें जागरूक करना है कि मेंस्ट्रूअल हाइजीन हमारे लिए कितनी जरूरी है।
उद्यमी मित्रों का दो सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ
डॉ. अरुंधती मुरलीधरन, संस्थापक, एमएचएआई-उपलब्ध मासिक धर्म अपशिष्ट का मूल्यांकन उपचार का विकल्प को लेकर चर्चा की। बर्शा पोरिचा, प्रमुख-तकनीकी प्रकोष्ठ, इलाज – मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन: ज्ञान अंतराल को संबोधित करना और बढ़ावा देना सामुदायिक व्यस्तता की बात कही।
आमजन को जागरूक करने के लिए हैकथॉन और अभियान का शुभारंभ किया जाएगा : नेहा शर्मा (Neha Sharma)
शपथ: मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की संयुक्त सचिव रूपा मिश्रा की अध्यक्षता में मौजूद सभी लोगों ने शपथ ली।