Site icon News Ganj

नीतू डेविड भारतीय महिला क्रिकेट टीम की चयन समिति बनीं नई चीफ सेलेक्टर

Neetu David

Neetu David

नई दिल्ली। बीसीसीआई ने शनिवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सेलेक्शन कमेटी का ऐलान कर दिया है। बता दें कि इसी साल की शुरुआत में बीसीसीआई ने ये प्रक्रिया शुरू की थी और शनिवार को समिति का ऐलान कर दिया है।

महिला क्रिकेट टीम की चयन समिति में नीतू डेविड, आरती वैद्य, रेनू मार्ग्रेट, वी. कल्पना और मीतू मुखर्जी को जगह मिली है। ज्यादा अनुभव के आधार पर नीतू डेविड को चयन समिति का अध्यक्ष चुना गया है।

एक हफ्ते में सोना 2000 रुपये सस्ता, तो चांदी 9000 रुपये लुढ़की

नीतू डेविड ने भारतीय महिला टीम के लिए 10 टेस्ट, 97 वनडे मैच खेले हैं। तो आरती वैद्य ने 3 टेस्ट और 6 वनडे मैच खेले हैं। रेनू मार्ग्रेट ने 5 टेस्ट और 23 वनडे मैच खेले हैं। वी. कल्पना को 3 टेस्ट और 8 वनडे मैचों का अनुभव है, वहीं मीतू मुखर्जी ने टीम इंडिया के लिए चार टेस्ट मैच खेले हैं।
बता दें नीतू डेविड 100 वनडे विकेट लेने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं। साथ ही उन्होंने जमशेदपुर टेस्ट में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ एक पारी में 53 रन देकर 8 विकेट लिये थे, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

Exit mobile version