Site icon News Ganj

NEET MDS का एडमिट कार्ड कल होगा जारी, जानिए कैसे करें डाउनलोड

NEET MDS

NEET MDS

नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) जल्द ही NEET MDS 2022 का एडमिट कार्ड जारी होगा। नीट एमडीएस का आयोजन 2 मई 2022 को होना है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक नीट एमडीएस 2022 एडमिट कार्ड 25 अप्रैल (कल) को जारी किया जाएगा। एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह एकल प्रवेश परीक्षा विभिन्न एमडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

नीट एमडीएस परीक्षा पीजी डेंटल कोर्स के लिए है। NEET MDS स्कोर भारत में कई डेंटल कॉलेजों द्वारा स्वीकार किया जाता है। मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी के तहत विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए NEET MDS 2022 परीक्षा 2 मई को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।

कैसे करें डाउनलोड

एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं

अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें

आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा

डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए हार्ड कॉपी रखें।

किसी भी प्रश्न के लिए, उम्मीदवार NBEMS कैंडिडेट केयर सपोर्ट से 022 – 61087595 पर संपर्क कर सकते हैं या NBEMS को ईमेल आईडी: helpdesknbeexam@natboard.edu.in या NBEMS संचार वेब पोर्टल पर लिख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव में BJP ने रचा इतिहास, कांग्रेस का सूपड़ा साफ

Exit mobile version