मुम्बई। महाराष्ट्र स्थित गढ़चिरौली में बुधवार को हुये नक्सली हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का इस्तीफा मांगा है। बता दें कि बुधवार दोपहर राज्य के गढ़चिरौली में हुये नक्सली हमले में 16 जवान शहीद हो गए है। देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के गृह मंत्री भी है।
महाराष्ट्रात नक्षलवाद्यांच्या कारवाया नित्याची बाब झाली आहे. राज्यकर्त्यांकडून नक्षलग्रस्त भागातील कायदा व सुव्यवस्थेकडे दुर्लक्ष झाल्याचा हा परिणाम आहे. महाराष्ट्र दिनी गडचिरोलीतील जांभूरखेडा भागात नक्षलवाद्यांनी पेरलेल्या भुसुरुंगाच्या स्फोटात १६ एसआरपीएफ जवान मृत्यूमुखी पडले. pic.twitter.com/JMR2YqoIC5
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) May 1, 2019
ये भी पढ़ें :-‘वंदे मातरम’ वाला वीडियो शेयर कर तेजस्वी बोले- नीतीश चाचा हाय-हाय ये मजबूरी
नक्सली हमला सरकार की ओर से राज्य में लॉ एन्ड ऑर्डर को नजरअंदाज करने के कारण हुआ
पवार ने ट्वीट कर कहा कि यह नक्सली हमला सरकार की ओर से राज्य में लॉ एन्ड ऑर्डर को नजरअंदाज करने के कारण हुआ है। महाराष्ट्र डे पर 16 SPRF जवान शहीद हो गये। फडणवीस राज्य के गृह मंत्री हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शर्म के चलते उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।
गृहखात्याची जबाबदारी मुख्यमंत्र्यांकडे असल्याने त्यांनी आपल्या पदाचा तातडीने राजीनामा द्यावा. ज्यांना 'जनाची नाही तरी मनाची' लाज असते अशांकडून राजीनाम्याचा निर्णय घेतला गेला असता. पण ते आजच्या महाराष्ट्राच्या राज्यकर्त्यांकडून होणे नाही.
#naxalattack @CMOMaharashtra— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) May 1, 2019
फिलहाल हमारे पास हमले की निंदा करने और जवानों की क्षति पर शोक जताने के अलावा कोई और विकल्प नहीं
पवार ने लिखा कि फिलहाल हमारे पास हमले की निंदा करने और जवानों की क्षति पर शोक जताने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। जानकारी के मुताबिक हमला उस वक्त हुआ जब पुलिस की गाड़ियां पेट्रोलिंग के लिए निकली थीं। धमाका तब हुआ जब सी-60 कमांडो की यूनिट का दस्ता वहां से गुज़र रहा था। इसी दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर वहां हमला कर दिया है।
सबब नक्षलवाद्यांच्या हल्ल्यांचा तीव्र शब्दांत निषेध व मृत्यूमुखी पडलेल्या जवानांबद्दल दु:ख व्यक्त करण्याशिवाय दुसरा पर्याय नाही.
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) May 1, 2019
ये भी पढ़ें :-फानी तूफान : 74 ट्रेनें रद्द, दो व तीन मई को बंद रहेंगे ये रेलवे स्टेशन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ऐसी हिंसा करने वाले अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नक्सलियों द्वारा किए गए इस हमले की निंदा की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मैं सभी जवानों को नमन करता हूं। उनका ये बलिदान भुलाया नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरी भावनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। ऐसी हिंसा करने वाले अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा।