नई दिल्ली। टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च से जुड़े राष्ट्रीय जीव विज्ञान केंद्र (एनसीबीएस), बेंगलुरु के वैज्ञानिकों ने लोगों को कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के बारे में जागरूक करने के लिए भारतीय भाषाओं में वीडियो जारी किये हैं।
एनसीबीएस ने इसी सीरीज में हाल ही में उर्दू में जारी किया एक वीडियो
एनसीबीएस ने बताया कि इसी सीरीज में उसने हाल ही में उर्दू में एक वीडियो जारी किया है। इसमें युवा वैज्ञानिक मनाल शकील लोगों को बता रही हैं कि कोरोना से हिफ़ाजत के लिए सबसे खास बात है सही जानकारी का होना। लोगों को कोविड-19 से बचाव के तरीके बताने के लिए केंद्र ने सभी भारतीय भाषाओं में एक वीडियो सीरीज बनाने की पहल की है जिसे ‘मातृभाषा विज्ञानी’ नाम दिया गया है।
सीएसआईआर- सीमैप का सीमरेस्पकूल कोविड-19 की जंग में मददगार, किया गया रिलीज़
वीडियो में यह भी बताया गया है कि बीमारी को लेकर क्या गलत फहमियाँ और अफवाहें हैं तथा सही तथ्य क्या हैं?
इसमें युवा वैज्ञानिकों ने लोगों को बताया है कि वायरस क्या है, इससे बचाव कैसे किया जा सकता है और एक बार इससे संक्रमित होने पर क्या करना चाहिये? साथ ही आम जनता से सवाल आमंत्रित करके उनके जवाब भी दिये जा रहे हैं। वीडियो में यह भी बताया गया है कि बीमारी को लेकर क्या गलत फहमियाँ और अफवाहें हैं तथा सही तथ्य क्या हैं?