CM Vishnu Dev Sai

नक्सलवाद अंतिम सांस ले रहा है: CM विष्णु देव

24 0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आज सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने मुठभेड़ में 8 नक्सलियों को मार गिराया है। इस घटना के बाद प्रदेश के सीएम विष्णु देव साय (CM Vishnu Dev) ने सुरक्षाबलों की पीठ थपथपाई है। सीएम ने कहा कि मैं इस बहादुरी के लिए उन्हें सलाम करता हूं। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद अपनी अंतिम सांस ले रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि 21 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करने का संकल्प पूरा होने वाला है।

नक्सलियों को किया ढेर, सीएम (CM Vishnu Dev) ने सेना को किया सैल्यूट

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालुर में हुए नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच हुए एनकाउंटर पर कहा कि मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। मैं अपनी सेनाओं को उनकी बहादुरी के लिए सलाम करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का 21 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करने का संकल्प पूरा होने वाला है, नक्सलवाद अपनी अंतिम सांस ले रहा है।

सुबह शुरू हो गई थी मुठभेड़

सुबह के वक्त ही बीजापुर जिले के गंगालुर में नक्सलियों के मूवमेंट पर रखी जा रही थी। एक सीनियर पुलिस अधिकरी के अनुसार, सुबह करीब 8:30 बजे गंगालूर थाना क्षेत्र के जंगल में यह मुठभेड़ शुरू हुई थी। सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम आज नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। उसी दौरान उनकी नक्सलियों से मुठभेड़ हुई जिसमें 8 को अपनी जान गंवानी पड़ी।

Related Post

CM Dhami inaugurated the art-craft room

भराड़ीसैंण क्षेत्र को प्राथमिकता के आधार पर बढ़ा रहे आगे: सीएम धामी

Posted by - March 16, 2023 0
गोपेश्वर। मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने गुरुवार को राजकीय इंटर कॉलेज भराड़ीसैंण में सुदृढ़ीकरण, आर्ट-क्राफ्ट और पुस्तकालय कक्ष का लोकार्पण किया।…
नेट और जेएनयू

नेट और जेएनयू प्रवेश परीक्षाओं की आवेदन 30 अप्रैल तक तिथि बढ़ी

Posted by - March 30, 2020 0
नई दिल्ली। राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी ने कोरोना महामारी को देखते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयाेग (यूजीसी) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा और जवाहरलाल…