Nawazuddin Siddiqui

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने नशे की लत को लेकर किया बड़ा खुलासा, मांगी माफी

191 0

मनोरंजन जगत में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui ) नाम से लगभग हर कोई परिचित है। अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बनाई है। एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में कई बातें बताई हैं। हम सिगरेट के आदी कैसे हो जाते हैं और इसका हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है, इसके बारे में एक बयान दिया गया है।

नवाजुद्दीन (Nawazuddin Siddiqui ) ने कहा, “मुझे सिगरेट पीने की लत थी और मैं पूरी तरह से इसका आदी हो चुका था। बाद में मुझे एहसास हुआ कि इस लत को हमेशा के लिए जारी रखना बुद्धिमानी नहीं है। वह कहते हैं, मैं ऐसे लोगों की संगत में था, जो धूम्रपान करते थे और मुझे धूम्रपान करने के लिए प्रोत्साहित करते थे। मैं भी वैसा ही करता था। इसका एहसास मुझे बाद में हुआ कि यह लत गलत है, लेकिन यह मजेदार था। मैं इन चीजों को प्रमोट नहीं करना चाहता, ये गलत है और मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।”

नवाजुद्दीन (Nawazuddin Siddiqui )  ने कहा, “सिगरेट के अलावा मैंने कई बार भांग भी पी है। खासतौर पर होली पर भांग खाना मेरे लिए आम बात थी। भांग पीने के बाद मुझे ऐसा लगा जैसे मैं दुनिया का सबसे बड़ा अभिनेता हूं और ये लोग मेरा प्रदर्शन देखने वाले दर्शक हैं और दुनिया मेरा मंच है। कभी मैं अश्वत्थामा बनता था, कभी कृष्ण, कभी कर्ण और मैं सुबह से शाम तक प्रदर्शन करता रहता था। परिणामस्वरूप नाटक में संवाद अन्य समय में भी लगातार दोहराया जाता रहा। लोग मुझसे कहते थे, क्या तुम पागल हो? मैं बगीचे में, बस में, जहां भी मेरा मन करता था प्रदर्शन करता था।”

नवाजुद्दीन (Nawazuddin Siddiqui ) पिछले कुछ समय से अपनी निजी जिंदगी के कारण खबरों में हैं। उनके काम की बात करें तो साल 2023 में वह अफवाह, जोगीरा सारा रा रा, टीकू वेड्स शेरू और हड्डी जैसी फिल्में लेकर दर्शकों के सामने आए। उनकी वेब सीरीज रौथु का राज जल्द ही रिलीज होने वाली है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नवाजुद्दीन किस नए रोल में दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

Related Post

होली से कोरोना का कनेक्शन

गुड्डू रंगीला ने नए भोजपुरी गाने में जोड़ा होली से कोरोनावायरस का कनेक्शन

Posted by - March 5, 2020 0
नई दिल्ली। पूरी दुनिया कोरोना वायरस की दवा खोजने में जुटी है, लेकिन उत्तर भारत के भोजपुरी कलाकार इसमें मनोरंजन…
Karan Johar main accused of movie mafia

कंगना ने पीएम को किया टैग बोली, मूवी माफिया का मुख्य आरोपी है करण जौहर

Posted by - September 2, 2020 0
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने फिल्म निर्माता करण जौहर पर मूवी माफिया के मुख्य दोषी होने का खुलेआम आरोप लगाया…

केदारनाथ का ओपनिंग वीकेंड,3 दिनों में फिल्म को आगे बढ़ने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी

Posted by - December 11, 2018 0
मुंबई। फिल्म केदारनाथ भले ही उत्तराखंड में बैन हो गई हो लेकिन उसका ओपनिंग वीकेंड औसत रहा। फिल्म ने ओपनिंग…