सुशांत सिंह राजपूत और नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के बीच अच्छी दोस्ती थी। दोनों एक-दूसरे के काम और एक्टिंग से काफी प्रभावित भी थे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ‘सोनचिड़िया’ और ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’ जैसी फिल्मों के लिए सुशांत सिंह राजपूत की तारीफ भी कर चुके हैं।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सुशांत के निधन की खबर पर हैरानी जताते हुए कहा कि वह विचारों से भरे हुए थे। वह अपनी जिंदगी के साथ ऐसा कैसे कर सकते हैं?
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में कहा, ‘वह लाइफ से भरपूर था। वह एक पैदाइशी बातूनी था। वह लोगों को बातचीत में शामिल करना पसंद करता था। वह शब्दों से जादू बिखेर सकता था। वह किसी भी विषय पर बात कर सकते थे। मैं उससे कई मौकों पर मिला। हम वास्तव में एक-दूसरे को पसंद करते थे। मैं हर बार उससे मिलने के दौरान पॉजिटिव वाइप्स महसूस करता था। यही कारण है कि उनके अचानक चले जाने की खबर पर मुझे विश्वास करना मुश्किल था।
सुशांत के फिल्मों के चुनाव के बारे में बात करते हुए (Nawazuddin Siddiqui) ने आगे कहा, ‘वह एक बड़ा स्टार था। उसने ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने की बजाए ‘सोनचिड़िया’ और ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’ जैसी फिल्में दी हैं। उसने अपने काम के प्रति समपर्ण दिखाया है। उसके लिए पैसा मायने नहीं रखता था।’
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) इस समय सुशांत की मौत की जांच कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी जल्द ही इसमें शामिल हो सकता है। इस बीच, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी सुशांत के अकाउंट से कथित तौर पर निकाले गए पैसों की जांच कर रहा है।