लखनऊ डेस्क। नवरात्रि में अष्टमी तिथि को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि इस दिन मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा की जाती है। महाष्टमी के पर्व को पूरा देश बड़ी खुशी और उत्साह के साथ मनाता है। नवरात्रि के पूरे नौ दिन मां के पूजन के लिए बेहद खास हैं। महाष्टमी के खास अवसर पर अपने रिश्तेदारों विशेष शुभकामना का भेजे संदेश –
ये भी पढ़ें :-Navratri 2019: जानें नवरात्रि में क्यों होती है कन्याओं की पूजा
1-मां की आराधना का ये पर्व है,
मां के नौ रूपों की भक्ति का पर्व है,
बिगड़े काम बनाने का पर्व है,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है।
शुभ महाष्टमी
2-लाल रंग की चुनरी से,
सजा मां का दरबार।
हर्षित हुआ संसार,
मां आए आपके द्वार।
मुबारक हो आपको
महाष्टमी का त्यौहार,
3-कुमकुम भरे कदमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी ओर से महाष्टमी की शुभकामनाएं करें स्वीकार।