राजधानी लखनऊ के सभी थानों पर सिल सिलेवार चल रहे निरीक्षण के तहत संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था नवीन अरोरा ने शनिवार को चिनहट कोतवाली का निरीक्षण किया। संयुक्त पुलिस आयुक्त ने थाने पर महिला बाल अपराध से संबंधित हस्तक्षेप को लेकर जानकारी भी ली। अपराध रजिस्टर से लेकर अन्य दस्तावेजों के बारे में गहनता से जांच-पड़ताल करते हुए मातहतों को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने थाने के बैरक का भी जायजा लिया और साफ-सफाई रखने के लिए स त निर्देश देते हुए कहा कि गंदगी मिली तो जि मेदार स्टेशन अफसर होगें।
बदमाश घर का ताला तोड़ चोरी कर हुए फरार
मिशन शक्ति, महिला उत्पीडन से संबंधित मामलों में स्थापित महिला डेस्क से जुड़े मामलों पर की जानकारी लेते हुए थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार और संबंधित मामलों में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। श्री आरोरा ने मातहतों को निर्देश देते हुए कहा कि अधीनस्थ अपने कर्त्तव्यों का सही ढंग से निर्वाहन करें, ताकि पुलिस की छवि को लेकर लोगों में कोई ग़लत संदेश न जाए। वहीं अपराध और अपराधियो के साथ कैसे निपटा जाए इसके बारे में भी मातहतों को जानकारी दी। श्री अरोरा ने कोतवाली में जायजा लेने के दौरान महिला अपराध से संबंधित मामलों में मुकदमों के बारे जांच-पड़ताल कर इसकी विशेष रूप से जानकारी ली। वहीं महिला हेल्प डेस्क पर किस तरह से कार्रवाई की जा रही और दस्तावेजों को किस तरह तैयार किया जा रहा है इस बारे में महिला हेल्प डेस्क से बातचीत की तथा पीड़ितों की तहरीर पर त्वरित कार्रवाई करने के भी निर्देश भी दिए ।