नई दिल्ली/गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत (National President Naresh Tikait) गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंच चुके हैं। यहां पर वह किसान पंचायत को संबोधित करेंगे। इस पंचायत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश से भारी संख्या में किसान पहुंच रहे हैं।
हरियाणा के जींद में अरविंद केजरीवाल की किसान महापंचायत, बोले-हम किसानों के संघर्ष का समर्थन करते हैं
नरेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे
पंचायत में किसान आंदोलन की आगे की रणनीति को लेकर चर्चा होगी। हर महीने यह पंचायत गाजीपुर बॉर्डर पर एक बार होती है, लेकिन इस बार इमरजेंसी में इस महापंचायत को तब बुलाया गया है, जब 2 दिन पहले अलवर में राकेश टिकैत की गाड़ी पर हमला हुआ था। उस मामले को लेकर भी किसानों के बीच पंचायत में चर्चा होगी।