Site icon News Ganj

जानिए कंगना रनौत ने ड्रग टेस्ट के लिए किन- किन एक्टरों के लिए नाम

kangana ranaut

names of actors for Kangan Ranaut for drug test

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को उनकी बेबाकी के लिए जाना जाता है। हाल ही में उन्होंने दावा किया था कि फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलिब्रिटीज हैं, जो ड्रग एडिक्ट हैं। अब उन्होंने कई बॉलीवुड एक्टर्स के नाम लेकर कहा है कि उनका ब्लड टेस्ट होना चाहिए ताकि यह खुलासा हो सके कि वे ड्रग एडिक्ट है या नहीं।

सुशांत सिंह मामले में रिया के पिता इंद्रजीत से CBI कर रही दूसरे दिन पूछताछ

कंगना रनौत ने ट्वीट किया, ”मैं रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी, विक्की कौशल से ड्रग टेस्ट के लिए ब्लड सैंपल देने का अनुरोध करती हूं। ऐसी अफवाहें हैं कि वे कोकीन एडिक्टेड हैं। मैं चाहती हूं कि वे इन अफवाहों पर अपना रुख साफ करें। अगर सैंपल क्लियर पाए जाते हैं तो वे लाखों लोगों को प्रेरित कर सकते हैं।” कंगना ने इस ट्वीट को पीएमओ को टैग किया है।

 

इससे पहले कंगना ने ट्वीट कर बताया था कि उनकी जानकारी के उन्हें ड्रग्स दिया जाता था। उन्होंने लिखा, ‘जब मैं नाबालिग थी। तब मेरे मेंटॉर इतने खतरनाक बन चुके थे। वह ड्रिंक में ड्रग्स मिला देते थे ताकि मैं पुलिस के पास न जाऊं। जब मैं सफल हो गई और सबसे फेमस फिल्म पार्टियों में एंट्री मिलने लगी। तब मुझे उस भयानक दुनिया, ड्रग्स, अय्याशी और माफिया जैसी चीजों से सामना हुआ।’

रॉकस्टार फेम की एक्ट्रेस नरगिस फाखरी इस वक्त कर रही है अमेरिकन शेफ को डेट

कंगना ने लिखा, ‘अगर नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बॉलीवुड में आ गया तो कई A लिस्टर जेल में होंगे। अगर बल्ड टेस्ट होगा तो कई बड़े खुलासे होंगे। उम्मीद करती हूं कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत बी-टाउन के इस गटर को भी साफ किया जाए।’

Exit mobile version