Site icon News Ganj

महिलाओ को सशक्त बनाने के लिए MX प्लेयर ने शुरू किया ये शो

MX

MX

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ की महिलाओ को सशक्त बनाने के लिए विभूतिखंड के निजी होटल में गर्ल पॉवर रियलिटी शो का आयोजन किया गया। इस आयोजन में देश विदेश से आई लगभग 600 प्रतिभागियों में से 12 युवतियों को चुना गया। भारत में विभिन्न रियलिटी शो के बीच ये पहला ऐसा शो हो रहा है, जिसमे प्रतिभागियों से लेकर शो में रहने वाली सिर्फ़ महिलाए हीं हैं।

MX प्लेयर (MX Player) पर दर्शाएं जाने वाले इस शो में प्रतिभागी युवतियों को कई टास्क दिए जाएंगे, जिनमें बिग बॉस के घर में बंद होने से लेकर ऐसे तमाम चैलेंजिंग टास्क रहेगें जिसमें प्रतिभागियों को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, सारे पढ़ाव पर करने वाली युवती ही विजेता होगी।

नवोदय विद्यालयों में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

इस रियलिटी शो को लॉन्च करने वाले विपिन अग्निहोत्री के मुताबिक़ शो में सिर्फ़ महिलाओं को रखने के पीछे मुख्य कारण महिलाओं को जागरूक कर उनका सशक्त करना है जिससे भारत में महिलाए उन्नति की ओर प्रगति करे।

केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग लगने से मचा हड़कंप

Exit mobile version