Site icon News Ganj

मुस्लिम परिवार बना मिसाल, हिंदू दोस्त को दिया कंधा, किया अंतिम संस्कार

Muslim

Muslim

पटना: देश में धर्म के नाम पर जहां नफरत की आग लगी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार की राजधानी पटना में मुस्लिम परिवार ने हिन्दू परिवार (Muslim family) के लिए ऐसा काम किया की आपका दिल भी एकता कायम करने के लिए तैयार रहेगा। पटना के समनपुरा इलाके में राजा बाजार के एक मुस्लिम परिवार ने मिसाल पेश की है। एक मुस्लिम परिवार (Muslim family) ने हिन्दू (Hindu) शख्स के निधन होने पर कंधा देकर राम नाम सत्य बोला और उसके शव का पूरे विधि-विधान से अंतिम संस्कार भी किया।

जिस शख्स का निधन हुआ था वो करीब 25 सालों से समनपुरा इलाके में राजा बाजार के एक मुस्लिम परिवार के साथ सदस्य की तरह रह रहा था। मृतक रामदेव की मौत हो जाने पर हिंदू रीति रिवाज से अर्थी सजाया, कंधा दिया और फिर हिंदू शख्स को अंतिम संस्कार के लिए राम नाम सत्य बोलते हुए पटना के गंगा घाट तक ले गए।

मान सरकार कल करेंगे मंत्रिमंडल का विस्तार, 5 विधायक बनेंगे मंत्री!

राजा बाजार के समनपुरा में रहने वाले मोहम्मद अरमान के परिवार ने कई सालों पहले एक हिंदू शख्स रामदेव को अपने यहां नौकरी देने के बाद परिवार के साथ ही रख लिया था। रामदेव की उम्र तकरीबन 75 वर्ष थी और उनकी मौत हो गई। मृतक का इस दुनिया में कोई सहारा नहीं था तो इस मुस्लिम परिवार ने सहारा भी दिया था। अब रामदेव को सहारा देने वाले इसी मुस्लिम समाज के एक परिवार ने उसकी मृत्यु पर हिंदू रीति रिवाज से उसका दाह संस्कार किया।

डॉलर के मुकाबले नुकसान में पहुंच रहा रुपया, आई बड़ी गिरावट

 

 

 

 

 

Exit mobile version