Site icon News Ganj

लॉकडाउन से परेशान ‘बजरंगी भाईजान’ की ‘मुन्नी’ ने की ये डिमांड, देखें वीडियो

'मुन्नी' ने की ये डिमांड

'मुन्नी' ने की ये डिमांड

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की मुन्नी का किरदार निभाने वालीं हर्षाली मल्होत्रा भले ही अभी छोटी हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

किसी के पास अनिल कपूर का नंबर है, उनसे मुझे मिस्टर इंडिया वाली घड़ी चाहिए थी

हर्षाली मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर अकाउंट बना रखा है जिसमें वह अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं। अब लॉकडाउन की वजह से हर्षाली भी घर में बंद हैं। इस बीच उन्होंने अपना एक टिक टॉक वीडियो शेयर किया है। हर्षाली इस वीडियो में कहती हैं कि किसी के पास अनिल कपूर का नंबर है, उनसे मुझे मिस्टर इंडिया वाली घड़ी चाहिए थी। कुछ देर के लिए बाहर जाना है।

हर्षाली के फैन्स इस वीडियो पर खूब कर रहे हैं कमेंट्स

हर्षाली की क्यूटनेस देखकर आपके भी चेहरे पर स्माइल आ जाएगी। फैन्स इस वीडियो पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं। बता दें कि जिस वक्त ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंग चल रही थी उस वक्त हर्षाली महज सात साल की थीं। इस वक्त हर्षाली 11 साल की हैं। ‘बजरंगी भाईजान’ से पहले हर्षाली कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं। इन सीरियल में ‘कुबूल है’, ‘लौट आओ तृषा’ और ‘सावधान इंडिया’ शामिल हैं। ‘बजरंगी भाईजान’ फिल्म के लिए हर्षाली की बहुत तारीफ हुई थी। इस फिल्म के लिए हर्षाली ने स्क्रीन अवॉर्ड फॉर बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट अवॉर्ड जीता था।

 

Exit mobile version