Mukesh Tiwari

14 साल बाद जेल से बाहर आए मुकेश ने सरकार से मांगी मदद

487 0
बलिया। यूपी में बलिया जिले के रेवती गांव के रहने वाले मुकेश तिवारी (Mukesh Tiwari) को 14 साल की जेल के बाद हाईकोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया। मुकेश तिवारी (Mukesh Tiwari) के सामने जिंदगी को नए सिरे से शुरू करने की चुनौती है। 14 साल की लंबी कानूनी लड़ाई में उनके पिता को अपने खेतों को बेचना पड़ा, मां के जेवर भी बिक गए। अब वह सूबे की सरकार से नए सिरे से जिंदगी शुरू करने के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक शख्स को निर्दोष साबित होने में 14 साल लग गए। बलिया जिले के रेवती के वार्ड-11 के सभासद रामप्रवेश तिवारी के पुत्र मुकेश तिवारी (Mukesh Tiwari) 14 वर्ष की सजा काटने के बाद मामले में निर्दोष साबित होने पर घर लौटे। उनके आने से परिवार वाले खुश हैं, लेकिन मुकेश (Mukesh Tiwari) को जीवन के बहुमूल्य 14 वर्ष बर्बाद होने का मलाल है।

मुकेश (Mukesh Tiwari) ने बताया कि 30 जुलाई 2007 को प्रताप शंकर मिश्र की हुई हत्या के मामले में परिजनों की तहरीर पर उन्हें आरोपी बनाया गया था। उस समय मैं अपने घर सोया हुआ था। लाख कहने के बाद भी लोगों ने मेरी बात नहीं मानी।3-4 दिन बाद मैं थाने में हाजिर हो गयाय़। मुकदमा चला और इस मामले में 2009 में जिला जज ने सजा सुना दी।

इसके बाद घर वालों ने कोर्ट के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की, जहां सुनवाई चलती रही। इस दरम्यान निर्दोष होने की दलील दी गई, लेकिन सजा चलती रही और वह जेल में ही जीवन के दिन काटते रहे। आखिरकार सारे सुबूत और गवाह को देखने व सुनने के बाद हाईकोर्ट ने उन्हें रिहा करने का आदेश दिया।

कानूनी लड़ाई परिवार के लिए बनी परेशानी

मुकेश (Mukesh Tiwari) के पिता रामप्रवेश तिवारी ने बताया कि उनके लड़के को गलत तरीके से मर्डर केस में फंसाया गया क्योंकि उनके लड़के का बीटीसी में चयन हो चुका था। मुकेश तिवारी(Mukesh Tiwari)  ने बताया कि 2007 में वह बीएससी-बीएड का एक छात्र था। उस समय शासन द्वारा विशेष बीटीसी का चयन हो रहा था जिसमें उन्होंने बलिया से फार्म भरा था। फार्म भरने के बाद मैं अपने ससुराल चला गया था। शासन द्वारा मेरा विशिष्ट बीटीसी में चयन हो गया था।

मुकेश तिवारी  (Mukesh Tiwari) ने बताया कि उनके पिता सभासद है, जिसके चलते उन्हें राजनीति कारणोंं से फंसा दिया गया। मुकेश ने बताया कि न्याय की मांग लेकर वे बलिया न्यायालय गए, लेकिन वहां से उन्हें कोई न्याय नहीं मिला। बलिया में गलत तरीके से गवाही करा कर फंसा दिया गया जिसके चलते 14 वर्ष जेल बिताना पड़ा।

Related Post

AK Sharma

सभी क्षेत्रों को मिलेगी 24 घण्टे गुणवत्तापूर्ण निर्वाध विद्युत आपूर्ति

Posted by - November 4, 2023 0
लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री  एके शर्मा (AK Sharma)  ने कहा कि प्रदेश सरकार  प्रधानमंत्री  के विजन…
AK Sharma

सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने लिया बड़ा निर्णय, निजी नलकूप पर नहीं देना होगा बिजली बिल

Posted by - March 5, 2024 0
लखनऊ। योगी सरकार ने प्रदेश के करोड़ों किसानों को होली से पहले ही बड़ा तोहफा दिया है। मंगलवार को सीएम…
Every devotee is praising the behavior of UP police

योगी जी की व्यवस्था ‘सुपर से भी ऊपर’, पुलिसवाले कर रहे पूरी मदद

Posted by - January 31, 2025 0
महाकुम्भ नगर। प्रयागराज महाकुम्भ 2025 (Maha Kumbh) में देशभर से पहुंचे श्रद्धालुओं ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा की…