MP: देवास में 2 साल की बच्ची में मिला डेल्टा प्लस वेरिएंट

712 0

मध्यप्रदेश में डेल्टा प्लस वैरिएंट का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। उज्जैन और अशोकनगर में डेल्टा प्लस वैरिएंट से दो की मौत के बाद अब 2 साल की कोरोना से संक्रमित हुई बच्ची में भी खतरनाक डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि हुई है। भोपाल सीएमएचओ प्रभाकर तिवारी के मुताबिक दो साल की जिस बच्ची में कोरोना का डेल्टा प्लस वैरिएंट मिला था वह देवास के कालापीपल की रहने वाली थी और उसका भोपाल में इलाज चल रहा था। बताया जा रहा है कि अब बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है।

वहीं मध्यप्रदेश में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। बुधवार को ‘वेबदुनिया’ ने सबसे पहले इस बात का खुलासा किया था कि प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 6 मरीजों में डेल्टा प्लस वैरिएंट की पाया गया है।

भोपाल में 3, उज्जैन में 2 और अशोकनगर में कोरोना संक्रमित एक मरीज में डेल्टा प्लस वैरिएंट मिला है। जिन 6 कोरोना संक्रमित मरीजों में डेल्टा प्लस वैरिएंट मिला है उनमें 2 की इलाज के दौरान मौत हो गई है। डेल्टा प्लस वैरिएंट से संक्रमित उज्जैन की 59 वर्षीय महिला और अशोकनगर के 40 वर्षीय संक्रमित मरीज ने भोपाल के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक डेल्टा प्लस वैरियंट से संक्रमित दोनों मरीजों को वैक्सीन की डोज नहीं लगी थी वहीं जिन चार डेल्टा प्लस संक्रमित लोगों को वैक्सीन लगी थी उनको अस्पताल में एडमिट करने की भी जरुरत नहीं पड़ी।

Related Post

sarbanand sonwal

CM सर्बानंद सोनोवाल ने लगवाई कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज़

Posted by - April 8, 2021 0
गुवाहाटी।असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल (CM Sarbananda Sonowal) ने गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली…
आंखों पर होगा घातक असर

Covid19 : बच्चों को ज्यादा देर मोबाइल देखने से रोकें वर्ना आंखों पर होगा घातक असर

Posted by - March 17, 2020 0
लखनऊ। बहुत से माता-पिता कोरोनावायरस के चलते बच्चों के स्कूल बंद होने से खासा परेशान हैं। कहते हैं न कि…