Site icon News Ganj

कोतवाली पहुंचा मोहनलालगंज सांसद का बेटा आयुष, दर्ज कराया बयान

MP KAUSHAL KISHORE SON CASE

MP KAUSHAL KISHORE SON CASE

लखनऊ। यूपी के लखनऊ में दो मार्च को सांसद के बेटे पर गोली चलने के मामले में रविवार को आयुष किशोर (MP Son Ayush) ने हाईकोर्ट से स्टे मिलने के बाद अपना बयान दर्ज कराया। इस दौरान आयुष (MP Son Ayush) को लखनऊ न छोड़ने की हिदायत भी दी गई है। एडीसीपी का कहना है कि आयुष (MP Son Ayush) को सीआरपीसी 41 के तहत नोटिस भी दिया गया है।

सांसद के बेटे आयुष किशोर  (MP Son Ayush)  पर गोली चलने के मामले में हाईकोर्ट से स्टे मिलने के बाद रविवार को आयुष ने अकेले मडियांव कोतवाली पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराया। इस दौरान आयुष (MP Son Ayush) को लखनऊ से बाहर न जाने की हिदायत भी दी गई है। आयुष किशोर (MP Son Ayush) ने अपने साले आदर्श सिंह से खुद पर गोली चलवाई थी। इस मामले में आदर्श सिंह ने बताया था कि आयुष द्वारा इस घटना को अंजाम दिलाते हुए पांच लोगों को फंसाने की साजिश रची गई थी।

दो मार्च को चलाई गई थी गोली

बता दें कि दो मार्च को सांसद के बेटे आयुष  (MP Son Ayush)  पर गोली चली थी। इसे लेकर कानून व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो गया था लेकिन पुलिस ने इस घटना का कुछ ही घंटों में खुलासा करते हुए उसके साले आदर्श सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस ने आरोपी आदर्श सिंह के बयान दर्ज करने के साथ ही मडियांव कोतवाली में तैनात दारोगा राधे श्याम के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज होते ही आयुष (MP Son Ayush) पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। इस मामले पर हाईकोर्ट से स्टे लेने के बाद रविवार को आयुष (MP Son Ayush)  अकेला मडियांव कोतवाली पहुंचा, जहां एडीसीपी प्राची सिंह के सामने आयुष का बयान दर्ज कराया गया।

एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह का कहना है कि आयुष किशोर  (MP Son Ayush)  मडियांव कोतवाली में आया हुआ था। उसका बयान दर्ज किया गया है। उसको सीआरपीसी 41 के तहत नोटिस भी दिया गया है। इस मामले पर आयुष  (MP Son Ayush)  को हिदायत भी दी गई कि वह लखनऊ छोड़कर नहीं जा सकता है। साथ ही वह विवेचना में सहयोग करेगा। एडीसीपी का कहना है आयुष और उसकी पत्नी के जो भी आरोप-प्रत्यारोप हैं, उनकी गहनता से जांच की जाएगी।

Exit mobile version