MP: हमेशा के लिए टूटी बाघ हीरा-पन्ना की जोड़ी, करंट लगाकर मारा, फिर खींच ली खाल

349 0

पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट के दो जवान बाघों हीरा-पन्ना की जोड़ी सैलानियों में काफी लोकप्रिय थी। अब हीरा-पन्ना की जोड़ी टूट गयी। तीन महीने से भी ज्यादा समय से लापता हीरा की मौत हो गयी है। शिकारियों ने उसका शिकार कर लिया है। सतना जिले के रक्सेलवा गांव के जंगल में शिकारियों ने बाघ की खाल खींचकर उसके शव को नजदीक के तालाब में फेंक दिया। उसे करेंट लगाकर मार डाला गया। खाल खींच ली गयी और गर्दन तोड़ दी गयी। हैरानी की बात है कि रेडियो कॉलर लगा होने के बावजूद वन विभाग उसकी ट्रेसिंग नहीं कर पाया था।

हीरा को करंट लगाकर मारा गया

हीरा की लाश जिस हालत में मिली है उसे देखकर लगता है कि वो करीब 15 दिन पुरानी है। यानि 15 दिन पहले ही उसे मारा जा चुका था। जानकारी के मुताबिक, हीरा को सिंहपुर वन रेंज के अमदरी इलाके में करंट लगाकर मारा गया और उसकी खाल निकाल कर शरीर के अन्य अंगों को पास के तालाब में फेंक दिया गया। तालाब के किनारे ही हीरा के गर्दन में लगी कॉलर आईडी पड़ी मिली।

क्षत-विक्षत पड़ा था हीरा का शव
वहीं गांव वालों ने बाघ के क्षत-विक्षत शव को देख कर वन विभाग को जानकारी दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। वन विभाग के आला अधिकारी ने शक के आधार पर 3 लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है। वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने बाघ के शव का जंगल में ही अंतिम संस्कार करा दिया है।

शव पर से गायब थी खाल

आपको बता दें कि वन विभाग को सूचना मिली थी कि एक मृत बाघ का शव तालाब में पड़ा हुआ है। इसके बाद जब वन विभाग की टीम पहुंची तो पाया कि वहां पर बाघ के शरीर से खाल गायब थी। रेडियो कॉलर भी वहीं टूटा पड़ा हुआ था, जिसके आधार पर मृत बाघ की पहचान हीरा के तौर पर हुई। जानकारी में सामने आया कि हीरा की लोकेशन 13 अक्टूबर के बाद से ही नहीं मिल रही थी और तभी से उसकी खोजबीन जारी थी।

आखिरकार सोमवार सुबह हीरा का शव मिला। शिकारियों ने बड़ी बेरहमी से उसकी खाल तक निकाल ली थी। वन विभाग को शक है कि करंट लगाकर पहले बाघ को मारा और फिर उसकी खाल उतारी है। रीवा संभाग के सीसीएफ एके सिंह ने कहा कि शुरुआती तौर पर तो दिख रहा है कि बाघ का शिकार हुआ है। बाकी इंवेस्टिगेशन अभी चल रहा है। अभी तो शंका के आधार पर 3 लोगों को पकड़ा है।

23 जुलाई से लापता था 23 महीने का हीरा
बता दें कि पन्ना टाइगर रिजर्व का हीरा प्रसिद्ध बाघ था जो करीब 23 माह का था। वो 23 जुलाई से पन्ना रिजर्व से लापता था। इसका छोटा भाई पन्ना है। हीरा पन्ना की जोड़ी प्रसिद्ध थी जो पर्यटकों के आकर्षण का क्रेंद थी। ये जोड़ी अब हमेशा के लिए बिछड़ चुकी है।

Related Post

CM Dhami

धामी ने इंदौर में प्रवासी उत्तराखंडियों को केंद्र, राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई

Posted by - November 15, 2023 0
इन्दौर/देहरादून। मध्य प्रदेश के इन्दौर में बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने प्रवासी उत्तराखंडी समाज…
Neha Sharma

नगरों की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास: नेहा शर्मा

Posted by - October 19, 2022 0
इंदौर/लखनऊ। स्वच्छता के प्रति समर्पित प्रदेश का नगर विकास विभाग  स्वच्छ, स्वस्थ एवं समृद्ध प्रदेश के लक्श्य को प्राप्त करने…