लखनऊ। यूपीनेडा (UPNEDA) के मुख्यालय में यूपीनेडा के परियोजना अधिकारी (सोलर सिटी) लाल जी निगम एवं एन.टी.पी.सी. के महाप्रबंधक (तकनीकी सेवा) एच.एस. चौहान द्वारा अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के लिए सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था हेतु एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। इसके पश्चात UPNEDA के निदेशक अनुपम शुक्ला एवं एन.टी.पी.सी के अधिशासी निदेशक (उत्तरी क्षेत्र) प्रवीण सक्सेना के मध्य हस्ताक्षरित एमओयू का आदान-प्रदान किया गया।
इस एमओयू के माध्यम से नेशनल थर्मल पॉवर कारपोरेशन लिमिटड (एन.टी.पी.सी.), लखनऊ द्वारा अपने सी.एस.आर. फण्ड से अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने हेतु सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था के लिए 500 अदद सोलर स्ट्रीट लाइट के अधिष्ठापन हेतु UPNEDA को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
अटल जी के अधूरे सपनों को पूरा कर रहे हैं प्रधानमंत्री: एके शर्मा
इस अवसर पर अशोक कुमार वास्तव, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी-1, अजय कुमार-2, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी-2, यूपीनेडा तन्मय दत्ता, अतिरिक्त महाप्रबंधक (एचआर), अजंनी कुमार सिंह, उप महाप्रबंधक एवं दीपक कुमार वास्तव, वरिष्ठ प्रबंधक (प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग) एन.टी.पी.सी. उपस्थित रहे।