कोरोना जांच

देश में कोरोना के 6.64 लाख से अधिक नमूनों की हुई जांच

702 0

नई दिल्ली। देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए 6,64,949 नमूनों की जांच की गयी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पांच अगस्त को देशभर में 6,64,949 नमूनों की जांच (Corona Testing) की गयी।

वेबसीरीज फिल्म ‘आश्रम’ धर्म गुरूओं पर आधारित होगी : प्रकाश झा

इसके साथ ही अब तक जांच किये गये नमूनों की कुल संख्या 2,21,49,351 हो गयी

इसके साथ ही अब तक जांच किये गये नमूनों की कुल संख्या 2,21,49,351 हो गयी है। देश में कोरोना परीक्षण लैब की संख्या बढ़कर 1,370 हो गयी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 56,282 नये मामले सामने आये हैं। देश में इस समय संक्रमण के 5,95,501 सक्रिय मामले हैं।

आईसीएमआर की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की सूची में चार नाम और जुड़ गये हैं। इनमें सरकारी 921 और निजी प्रयोगशालाएं 449 हैं। इस समय आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं 698 (सरकारी: 422 , निजी: 276) है जबकि ट्रूनेट आधारित परीक्षण प्रयोगशालाओं की संख्या 563 (सरकारी: 467, निजी: 96) और सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं 109 (सरकारी: 32, निजी: 77) हैं।

बता दें कि छह माह पहले 23 जनवरी तक केवल पुणे की एक प्रयोगशाला में कोरोना वायरस जांच की सुविधा थी, लेकिन अब देश भर की 1,370 प्रयोगशालाएं कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करने में जुटी हैं।

Related Post

CM Sai

मुख्यमंत्री साय से अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकरियों ने की भेंट

Posted by - March 10, 2024 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Sai) से अधिवक्ता संघ रायपुर के नवनिर्वाचित पदाधिकरियों ने उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की।…

सांसदों-विधायकों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामला HC की मंजूरी के बगैर नहीं हो सकता वापस- SC

Posted by - August 10, 2021 0
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों के अपराधीकरण से जुड़े एक मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। इसके…