Corona

राज्य में बढ़े कोराना के अधिक मामले, राजधानी में सबसे ज्यादा 96 केस

297 0

रायपुर: कोरोना (Corona) के बढ़ते आंकड़ों से लोगो में एक बार फिर से डर बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर आज नए आंकड़े जारी किए है। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या राज्य में चिंता बढ़ा रही है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 19 जुलाई को 14 हजार 833 सैंपल की जांच की गई। इनमें 595 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

बीते 24 घंटों में 386 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 4.01 फीसदी है। 19 जुलाई को कोंडागांव से 01, बलरामपुर से 02, दंतेवाड़ा से 03, गरियाबंद से 04, मुंगेली से 05, बस्तर एवं कोरिया से 07-07, धमतरी एवं कांकेर से 08-08, जशपुर से 12, नारायणपुर से 13, सूरजपुर से 14, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही एवं सरगुजा से 15-15, कबीरधाम एवं रायगढ़ से 16-16, महासमुंद से 18, बेमेतरा से 21, बिलासपुर से 24, बालोद से 27, जांजगीर-चांपा से 33, बलौदाबाजार से 37, कोरबा से 57, राजनांदगांव एवं दुर्ग से 68-68, रायपुर से 96 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।

हरियाणा, झारखंड के बाद गुजरात में ईमानदार पुलिस की कुचल कर हत्या

Related Post

Randeep Hooda hospitalized for major surgery

अभिनेता रणदीप हुड्डा बड़ी सर्जरी के लिए अस्पताल में हुए भर्ती, जाने पूरी खबर

Posted by - August 26, 2020 0
नई दिल्ली। हालिया रिपोर्ट के अनुसार अभिनेता रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda hospitalized) को आज सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया…