पीएम अयोध्या

पीएम बनने के बाद 5 सालों में पहली बार अयोध्या जाएंगे मोदी, जानें कब

774 0

अयोध्या। तीन चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में मेगा रोड शो करेंगे और कल नामांकन दाखिल करेंगे।वहीँ मई 2014 में प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी अयोध्या जाएंगे।जहां वे एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का पिछले 5 साल में ये पहला अयोध्या दौरा होगा।

ये भी पढ़ें :-एयर स्ट्राइक से उड़ गया था बुआ, बबुआ और कांग्रेस के चेहरे का नूर – अमित शाह 

आपको बता दें पीएम मोदी एक मई को अयोध्या जाएंगे जहां गोसाईंगंज में वे एक चुनावी रैली को संबोधित कर सकते हैं। पीएम मोदी के अयोध्या जाने के सियासी मायने निकाले जा सकते हैं। फैजाबाद लोकसभा सीट पर छह मई को मतदान होना है। पीएम मोदी की रैली के सहारे भाजपा आसपास की सीटों पर बढ़त लेने की योजना बना रही है।

ये भी पढ़ें :-सपा ने आजमगढ़ को बनाया ‘आतंक का गढ़’ -सीएम योगी 

जानकारी के मुताबिक इस मुद्दे पर विहिप और संघ लगातार बीजेपी पर दबाव बनाते रहे हैं। राम मंदिर मुद्दे पर सियासत गरमाती रही है जबकि ये मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। अयोध्या के साधु-संत ये भी मांग करते रहे हैं कि पीएम मोदी को एक बार यहां आना चाहिए।

 

 

 

Related Post

Dharmendra_Pradhan

पेट्रोलियम मंत्री ने कहा-राहुल गांधी की है छोटी मानसिकता

Posted by - February 25, 2021 0
मथुरा।  केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) एक दिवसीय दौरे पर वृंदावन पहुंचे। साध्वी ऋतंभरा के आश्रम में दिव्यांग…