देहरादून। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को टेररिस्ट स्टेट बताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सामने आकर चार लड़ाईयां लड़ा, लेकिन हर बार परास्त हुआ है। यह ऐसा अजब पड़ोसी है जो अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है। यह बात श्री सिंह ने शनिवार को देहरादून के भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में आयोजित पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए कही ।
Defence Minister Rajnath Singh: Pakistan has made terrorism its state policy. They have fought four wars & lost all of them but they are a strange neighbour & not mending their ways. So, you (cadets who are passing out) have to prepare yourself to face terrorism. https://t.co/wbX8PICnsh pic.twitter.com/qLhQcOxIaS
— ANI (@ANI) December 7, 2019
रक्षा मंत्री राजनाथ ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग आतंक के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहें
रक्षा मंत्री राजनाथ ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग आतंक के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहें। कहा कि हमारी सरकार ने आतंक के खिलाफ विशेष रणनीति अपनाई है, जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। कहा कि आईएमए के उत्तरी, दक्षिण व मध्य परिसर के बीच दो अंडरपास बनेंगे। पहला अंडर पास एनएच 72 पर और दूसरा रांगडवाला रोड पर बनेगा। इसके लिए रक्षा मंत्रालय से 32.33 करोड़ रुपये मुहैया कराने की घोषणा की।
यूपी में जंगलराज, संवैधानिक दायित्व के तहत राज्यपाल करें कार्रवाई : मायावती
आईएमए की पासिंग आउट परेड का रिव्यू करते हुए मुझे बेहद खुशी
उन्होंने कहा कि शनिवार को आईएमए की पासिंग आउट परेड का रिव्यू करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। आज इंडियन आर्मी की गौरवशाली परंपरा की नई कड़ी को जुड़ते हुए मैं प्रत्यक्ष अपनी आंखों के सामने देख रहा हूं। उन्होंने सेना में अफसर बने कैडेट्स को पाकिस्तान जैसे शत्रु को करारा जवाब देने के लिए तैयार रहने को कहा।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जताया आभार
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आईएमए से गुजर रहे एनएच 72 पर दो अंडरपास की स्वीकृति दिए जाने पर आभार व्यक्त किया। आईएमए से गुजर रहे एनएच 72 पर जाम की समस्या के कारण लम्बे समय से अंडरपास की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से इसके लिए अनुरोध भी किया था। इसी क्रम में रक्षा मंत्री के अंडरपास और इसके लिए 32.33 करोड़ रुपये की स्वीकृति पर मुख्यमंत्री ने आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे न केवल देहरादून की जनता को लाभ होगा बल्कि हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश आदि दूसरे प्रदेशों से आने-जाने वाले लोगों को भी सुविधा होगी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कैडेटों को ओवरऑल बेस्ट परफॉर्मेंस व अन्य उत्कृष्ट सम्मान से नवाजा
भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में पासिंग आउट परेड के बाद शनिवार को भारतीय सेना को 306 जांबाज अफसर मिले। साथ ही मित्र देशों के 71 कैडेट भी अपने-अपने देशों की फौज का हिस्सा बने हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने परेड की सलामी ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कैडेटों को ओवरऑल बेस्ट परफॉर्मेंस व अन्य उत्कृष्ट सम्मान से नवाजा। विनय विलास को स्वार्ड ऑफ ऑनर व स्वर्ण पदक प्रदान किया गया, जबकि पीकेंद्र सिंह को रजत व ध्रुव मेहला को कांस्य पदक मिला। शिवराज सिंह ने सिल्वर मेडल (टीजी) हासिल किया। भूटान के कुएंजांग वांगचुक सर्वश्रेष्ठ विदेशी कैडेट चुने गए। चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ बैनर केरन कंपनी को मिला। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, आइएमए कमान्डेंट ले जनरल एसके झा, डिप्टी कमान्डेंट मेजर जनरल गुलाब सिंह रावत आदि सैन्य अधिकारी मौजूद थे।
भारतीय सेना को 306 जांबाज अफसर मिले, उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा कैडेट्स
उत्तर प्रदेश से 56, उत्तराखंड से 19, आंध्रप्रदेश से 06, अंडमान निकोबार से 01, असम से 02 बिहार से 24, चंडीगढ़ से चार, दिल्ली से 16, गुजरात से चार, हरियाणा से 39, हिमाचल प्रदेश से 18, जम्मू कश्मीर से छह, झारखंड से चार, कर्नाटक से सात, केरल से 10, मध्यप्रदेश से 10, महाराष्ट्र से 19, मणिपुर से, मिजोरम से 01, ओडिशा से 01, पंजाब से 11, राजस्थान 21, सिक्किम से 01, तमिलनाडु से 09, तेलंगना से 05, पश्चिम बंगाल से 06 कैडेट्स पास आउट होकर भारतीय सेना के अफसर बने हैं।