Site icon News Ganj

मोदी के पास नहीं है परिवार, इसलिए दूसरों के घरों में करते हैं ताक-झांक : पवार

शरद पवार

शरद पवार

मुंबई। लोकसभा चुनाव 2019 में राजनीतिक पार्टियों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। इस रेस में राष्ट्रवादी कांग्रेस (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कूद गए हैं। जो पिछले कुछ दिनों से एक दूसरे पर तीखे हमले बोल रहे हैं।

शरद पवार ने एक बार पीएम को आड़े हाथों लेते हुए उन पर निजी टिप्पणी कर दी

शरद पवार ने एक बार पीएम को आड़े हाथों लेते हुए उन पर निजी टिप्पणी कर दी। राकांपा अध्यक्ष ने कहा कि मेरे पास पत्नी है, बेटी है जो मुझसे मिलने आती हैं, लेकिन प्रधानमंत्री के पास कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी जी कहते हैं पवार साहब एक अच्छे इंसान हैं, लेकिन पारिवारिक मुद्दे हैं। उनके भतीजे उनके कंट्रोल से बाहर हैं।

ये भी पढ़ें :-मोदी सत्ता में न आए इसलिए फंडिंग कर रहे हैं ईसाई और इस्लामी देश : रामदेव 

पवार ने कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि मेरे घर के मुद्दों से उनका क्या लेना-देना है?

पवार ने कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि मेरे घर के मुद्दों से उनका क्या लेना-देना है? पवार यही नहीं रूके उन्होंने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि वह नहीं जानते हैं कि परिवार कैसे चलता है? इसलिए वह दूसरों के घरों में ताक-झांक करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं इससे ज्यादा कह सकता हूं , लेकिन मैं इतने नीच स्तर पर नहीं आ सकता। मोदी हर समय मेरे बारे में बात करते हैं इससे उन्हें मुफ्त में प्रचार मिल जाता है।

Exit mobile version