पटना। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर पटना के गांधी मैदान में एनडीए की विशाल रैली हुई। एनडीए की यह विजय संकल्प रैली कई मायनों में अहम रही। पीएम मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने करीब नौ साल बाद किसी चुनावी रैली में एक साथ मंच साझा किया।
ये भी पढ़ें :-नहीं होगा कांग्रेस के साथ गठबंधन-आम आदमी पार्टी
आपको बता दें पीएम मोदी ने इशारों में लालू प्रसाद यादव को लेकर कहा, ”चारे के नाम पर क्या-क्या हुआ है, ये बिहार के लोग बहुत बेहतर तरीके से जानते हैं। लूट खसोट, बेनामी संपत्ति की संस्कृति हमने बंद की. चौकीदार को गाली देने का कंप्टीशन चल रहा है।आप निश्चिंत रहिए आपका ये चौकीदार चौकन्ना है।
ये भी पढ़े :-पाकिस्तान के पीएम को कम से कम एक बार पुलवामा हमले की करनी चाहिए निंदा-अमित शाह
जानकारी के मुताबिक उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, लोजपा सुप्रीमो राम विलास पासवान, राजीव प्रताप रूडी, राजीव रंजन सिंह, नित्यानंद राय, भूपेंद्र यादव, रामकृपाल यादव, विजय कुमार सिन्हा समेत एनडीए के 60 से ज्यादा नेता कार्यक्रम में मौजूद रहें।वहीँ मोदी ने कहा जब भारत को एक सुर में बोलने की जरूरत थी तब 21 विपक्षी दल हमारी आलोचना करने वाला प्रस्ताव पारित करने के लिए दिल्ली में एकजुट थे। यह नया भारत है, यह अपने जवानों की शहादत पर चुप नहीं बैठेगा।
PM Modi in Patna: Now they have even started asking for proof of the #AirStrike. Why are Congress and its allies demoralizing our forces? Why are they giving statements which are benefiting our enemies? pic.twitter.com/zN41nQA4A0
— ANI (@ANI) March 3, 2019