कच्चा दूध (Raw Milk) जितना आपकी सेहत के लिए लाभकारी होता है उतना ही ये आपकी स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है. इसमें लैक्टिक एसिड नामक तत्व होता है जो आपकी त्वचा पर मौजूद डेड स्किन को ख़त्म करने में मदद करता है. साथ ही ये आपकी त्वचा को स्पॉटलेस और ग्लोविंग भी बनाता है.
कच्चा दूध (Raw Milk) कैसे है स्किन के लिए फायदेमंद
– त्वचा को चमकदार बनाता है.
– मॉइस्चराइज करता है.
– मुंहासे से लड़ता है.
– सॉफ्ट बनाता है स्किन.
– स्किन पर दाग से और धब्बों को करता है दूर.
– स्किन से जुड़ी कई परेशानियों के लिए फायदेमंद.
1. पपीता और दूध
दूध में पपीता मिलाकर स्किन पर लगाने से त्वचा हो हेल्दी रखा जा सकता है. पपीते में एक प्रकार का एंजाइम होता है, जो डेड स्किन को निकाल कर चेहरे के दाग-धब्बों को दूर कर सकता है. चेहरे पर झुर्रियां, दाग-धब्बे हैं, तो पपीते का गूदा निकालकर उसे कच्चे दूध में मिलाकर अच्छी तरह से फेंट लें. इस पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट तक लगाकर रखें. जब यह सूख जाए, तो चेहरे को पानी से धो लें.
2. शहद और कच्चा दूध
शहद और कच्चा दूध न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं बल्कि स्किन के लिए भी काफी कारगर हो सकते हैं. इन दोनों का मिश्रण चेहरे में छिपी गंदगी और धूल-कण को साफ करने के लिए काफी लाभकारी माने जाते हैं. कच्चे दूध में एक छोटा चम्मच शहद मिलाएं. इसे चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें.