नई दिल्ली: भारत (India) की महिला वनडे (Women’s ODI) और टेस्ट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International cricket) से संन्यास की घोषणा कर दी है। मिताली राज (Mithali Raj) ने एक बयान साझा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और “प्यार और समर्थन” के लिए सभी को धन्यवाद दिया। मिताली ने महिला एक दिवसीय मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी के रूप में संन्यास लिया। उन्होंने 232 मैचों में 50.68 की औसत से 7805 रन बनाकर भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने इससे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा की थी।
उन्होंने 12 टेस्ट और 89 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया। यह 39 वर्षीय बल्लेबाज पहले ही टी20 प्रारूप से संन्यास ले चुकी है और मार्च में वनडे विश्व कप में भारत का अभियान खत्म होने के बाद उनके संन्यास लेने की उम्मीद की जा रही थी। कयास लगाए जा रहे थे कि मिताली राज हाल ही में समाप्त हुए महिला विश्व कप के बाद संन्यास ले सकती हैं और मिताली राज ने अपने ट्वीट से सभी अटकलों पर विराम लगा दिया। नेटिज़न्स ने मिताली राज के फैसले की सराहना की और उन्हें 23 साल के अविश्वसनीय करियर के लिए बधाई दी।
Thank you for all your love & support over the years!
I look forward to my 2nd innings with your blessing and support. pic.twitter.com/OkPUICcU4u— Mithali Raj (@M_Raj03) June 8, 2022
विश्व महासागर दिवस 2022: जानिए इतिहास, महत्व और बहुत कुछ
मिताली ने ट्वीट करके लिखा, “इतने सालों से आपके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद, मैं अपनी दूसरी पारी के लिए आपके आशीर्वाद और सपोर्ट चाहूंगी।” मिताली ने आगे लिखा, “हर सफर की तरह, मेरे क्रिकेट करियर का भी एक मोड़ पर आकर अंत होना था। आज वो दिन है, जब मैं इंटरनेशनल क्रिकेट के हर फॉर्मे से संन्यास ले रही हूं। मैं मन में हमेशा भारतीय टीम को जिताने का इरादा लेकर मैदान में उतरी और उसके पूरी कोशिश भी की। भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करने का मौका मिला, उसे मैं हमेशा याद रखूंगी। मुझे लगता है कि अब मेरे लिए बल्ला टांगने का सही समय आ गया है। कई युवा खिलाड़ी हैं, जो टीम की बागडोर संभालने के लिए तैयार हैं। भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुनहरा है।”
मंकीपॉक्स संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में सावधानी बरते: सीएम योगी