लखनऊ। सेवायोजन विभाग और मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एमआईटी संयुक्त रूप से एक वृहद रोजगार मेला आठ फरवरी को एमआईटी मेरठ में आयोजित होगा। इसमें पूरे देश की करीब 73 प्रतिष्ठित कंपनियां शिरकत करेंगी। इस मौके पर रोजागार पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थियों और छात्रों की 8921 पदों पर भर्तियां होंगी।
स्वामी प्रसाद मौर्या ने बताया कि पिछली सरकारों की अपेक्षा इस बार चार गुना ज्यादा अभ्यर्थियों को रोजगार से जोड़ा
यह जानकारी सेवायोजन निदेशालय सभागार में मंगलवार आयोजित प्रेसवार्ता में मुख्य अतिथि श्रममंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने दी। इस अवसर पर मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने बताया कि पिछली सरकारों की अपेक्षा इस बार चार गुना ज्यादा अभ्यर्थियों को रोजगार से जोड़ा गया है। पिछले वर्ष एक अप्रैल से 31 जनवरी 2020 तक कुल 603 रोजगार मेले प्रदेश भर में आयोजित हुए, जिनमें 91864 अभ्यर्थियों को रोजगार से जोड़ा गया है। इस दौरान रोजगार के साथ अभ्यर्थियों के करियर काउंसलिंग के 2120 कार्यक्रम भी आयोजित हुए जिनमें करीब तीन लाख छात्रों ने भाग लिया।
सुपरमॉडल बेला हदीद का भी किया उत्पीड़न, शरीर का माप लेते समय…
34 लाख अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका
34 लाख पंजीकृत अभ्यर्थियों संग छात्रों को मिलेगा मौका सेवायोजन पोर्टल पर तीन फरवरी तक तकरीबन 3389105 बेरोजगारों ने पंजीकरण कराया है। इन्हें सेवायोजन की तरफ से रोजगार मेले लगाकर चयनित होने के अवसर दिए जा रहे हैं। वहीं मेरठ में आयोजित मेले में सेवायोजन पोर्टल के पंजीकृत अभ्यर्थियों के साथ अन्य छात्र भी भाग ले सकेंगे। छात्रों को इसके लिए एमआईटी की वेबसाइट www.mitmeerut.ac.in पर पंजीकरण कराना होगा।
20 मई तक पूरे प्रदेश में 25 रोजगार मेले का आयोजन
प्रदेश के 25 जिलो में लगेंगे मेले सेवायोजन पांच फरवरी से लेकर 20 मई तक कुल 25 रोजगार मेले का आयोजन करेगा। इसकी जानकारी सेवायोजन पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in पर उपलब्ध है। इसमें पांच फरवरी को फतेहपुर में मेले का आयोजन होने जा रहा है। इसके बाद प्रयागराज, मेरठ, शाहजहांपुर, गोरखपुर, फिरोजाबाद, महोबा, हाथरस, सीतापुर, आगरा, हरदोई, चन्दौली, अमरोहा, उन्नाव, वाराणसी, सहारनपुर, सोनभद्र, मैनपुरी, कासगंज, संभल, गाजीपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, जौनपुर में मेले आयोजित होंगे। इस दौरान सेवायोजन विभाग के निदेशक कुणाल सिल्कु, उपनिदेशक पीके पुण्डीर, एमआईटी कॉलेज के चेयरमैन पुनीत अग्रवाल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।