अटलांटा। अमेरिका के अटलांटा में आयोजित मिस यूनिवर्स 2019 प्रतियोगिता के दौरान बिकनी राउंड में फ्रांस का प्रतिनिधित्व कर रही मिस माएवा कूच भी रैंप पर गिर गईं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया। माएवा ने लिखा कि इससे मुझे यह सीख मिली कि गिरकर उठना ही एक महिला के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण है।
फिनलैंड : समलैंगिक की 34 वर्षीय बेटी सना मरीन बनीं दुनियां की सबसे युवा प्रधानमंत्री
मिस उरुग्वे, मिस इंडोनेशिया, मिस मलेशिया, मिस न्यूजीलैंड, मिस माल्टा भी गीले फर्श होने की वजह से वॉक के दौरान डगमगा गईं, लेकिन मिस फ्रांस अपना संतुलन खो बैठीं। इस घटना के बाद मिस फ्रांस का आत्मविश्वास कम नहीं हुआ। वह गिरने के बाद हंसती हुए उठीं और ताली बजाते हुए जज के सामने देखा, फिर लौट गईं। उनके इस आत्मविश्वास की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका की जोजिबिनी टुन्जी बनीं मिस यूनिवर्स
68वें मिस यूनिवर्स समारोह का खिताब बीते रविवार को दक्षिण अफ्रीका की जोजिबिनी टुन्जी ने जीता। प्यूर्टो रिको की मैडिसन एंडरसन फर्स्ट रनर-अप जबकि मेक्सिको की सोफिया अरागॉन सेकंड रनर-अप रहीं। भारत का नेतृत्व कर रहीं 26 साल की वर्तिका सिंह टॉप 10 में भी जगह नहीं बना सकीं। इस प्रतियोगिता में 90 देशों ने हिस्सा लिया।
कौन हैं वर्तिका?
मिस यूनिवर्स के लिए भारत का प्रतिनिधित्व लखनऊ की 26 साल की वर्तिका सिंह ने किया। वे पब्लिक हेल्थ में मास्टर्स हैं और यूपी के राज्य पोषण मिशन की ब्रैंड ऐम्बैसडर हैं। विश्व बैंक में क्वालिटी एश्योरेंस के लिए तकनीकी सलाहकार के तौर काम कर चुकी हैं। वर्तिका ने 2015 में फेमिना मिस इंडिया में भी हिस्सा लिया था।