अयोध्या। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ एडीजे प्रथम कोर्ट में एक और प्रकीर्ण वाद दर्ज किया गया है। पूर्व में दर्ज प्रकीर्ण वाद में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के वकालत नामा पर राहुल गांधी के फर्जी हस्ताक्षर करने का आरोप है। अब राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है। यह मुकदमा समाजसेवी अधिवक्ता मुरलीधर चतुर्वेदी ने दर्ज कराया है।
इससे पूर्व दर्ज प्रकीर्ण वाद में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के वकील के वकालत नामे में राहुल गांधी के पिता का भी नाम नहीं है। साथ ही आवास के पते का भी जिक्र नहीं किया गया है। इस मामले में याचिकाकर्ता मुरलीधर चतुर्वेदी के वकील विवेक सोनी ने की बहस की। साथ ही मामले में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को नोटिस जारी की गई। अब दोनों दर्ज मामलों की अगली सुनवाई 5 मई को होगी।