Site icon News Ganj

स्वामी प्रसाद मौर्य का अखिलेश पर तंज, कही ये बात…

swami prasad maurya

swami prasad maurya

बदायूं। मुरादाबाद में पत्रकारों पर हमले की प्रदेश सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने निंदा की है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर बोला हमला।  स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने कहा कि ये लोकतंत्र के चौथे खंभे पर सीधा प्रहार है। समाजवादी पार्टी अपने पुराने चरित्र से बाहर नहीं आ रही है। इसी गुंडाराज के चलते जनता ने इनको खारिज किया था और यह फिर उसी गुंडाराज के रास्ते पर चल पड़े हैं और जनता फिर इन्हें खारिज करेगी।

अखिलेश की साइकिल यात्रा बेमौसम बरसात

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने अखिलेश यादव की साइकिल यात्रा पर तंज करते हुए कहा कि साइकिल यात्रा एक बेमौसम बरसात की तरह है। इससे भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पहुंचे बागपत

उन्होंने (Swami Prasad Maurya) कहा कि आजम खान को जेल गए साल भर से ज्यादा हो गया और अखिलेश को उनके प्रति सहानुभूति दिखाने के लिए साइकिल यात्रा की अब याद आई है। अभी तक अखिलेश कुंभकर्णी नींद सो रहे थे। अब जब चुनाव चौखट पर है। इसलिए उन्हें साइकिल यात्रा याद आने लगी है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने साईकिल यात्रा को जनता के साथ छलावा करार दिया। अखिलेश राजनीति में फेल होने पर साइकिल की गणित साधने का तरीका अपना रहे हैं।

Exit mobile version